ब्रिटिश पीएम वादों को पूरा नही कर सकी तो इस्तीफा दे दिया, पीएम मोदी आपकी अंतरात्मा कब जागेगी?
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने पीएम मोदी को याद दिलाया है कि आपने भी 2014 और 2019 में देश के लोगों से वादा किया था। आखिर कब तक अंतरआत्मा को दबाकर आप बैठे रहेंगे।
ब्रिटिश पीएम वादों को पूरा नही कर सकी तो इस्तीफा दे दिया, पीएम मोदी की अंतरात्मा कब जागेगी?
नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ( British PM Liz Truss resigned ) ने पद संभालने के महज 45 दिनों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि दो वरिष्ठ मंत्रियों के इस्तीफे और संसद के निचले सदन में सदस्यों द्वारा जमकर आलोचना के बाद बृहस्पतिवार यानि 20 अक्टूबर को ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ट्रस अपने भविष्य को लेकर चल रहीं अटकलों के बीच डाउनिंग स्ट्रीट में बयान देकर इस्तीफे की घोषणा की। उनके इस्तीफे के बाद यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ( BV srinivas ) ने एक ट्विकर पीएम मोदी ( PM Modi ) पर हमला बोल दिया है। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा है कि आपकी आत्मा ( PM Modi when your conscience wake up ) कब जागेगी मोदी जी।
अपने ताजा ट्विट में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( BV srinivas ) ने लिखा है कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस लोगों से किए अपने वादों को पूरा नही कर सकी, इसलिए उन्होंने 45 दिन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मैं पूछता हूं - भारत के प्रधानमंत्री ( PM Modi ) की अंतरात्मा कब जागेगी?
दरअसल, अपने ट्विट के जरिए बीवी श्रीनिवास ने पीएम मोदी को याद दिलाया है कि आपने भी 2014 और 2019 में लोगों से वादा किया था। इतना ही नहीं आप तो मन की बात और राज्यों में चुनावों के दौरान भी वादा करते हैं। क्या आप बताएंगे कि आपने कितने वादों को पूरा किया। आपने युवाओं को रोजगार देकर बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने का वादा किया था। गरीब जनता को महंगाई से मुक्ति का वादा किया था। लोगों के अकाउंट में 15 लाख रुपए डालने का वादा किया था। महिलाओं के सुरक्षा देने का वादा किया था। पता नहीं आपने कितने वादे किए थे। इन वादों को पूरा न कर पाने के लिए आपकी अंतरआत्मा कब जागेगी। बताइए।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद मोदी सरकार पर अपने पहले हमले में मल्लिकार्जुन ने भी केंद्र सरकार को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि डॉलर ( Dollar ) के खिलाफ पैसों ( Rupee ) के गिरते मूल्य देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक ( falling rupee dangerous for country economy ) है। भारतीय रुपए ( Indian rupee ) में लगातार गिरावट पर ध्यान देने के बदले मोदी सरकार पर हमेशा चुनावी मोड में रहने का आरोप भी लगाया है। सिर्फ बयानों से काम नहीं चलेगा। पीएम को सुझाव दिया है कि आप आर्थिक विशेषज्ञों के साथ तत्काल बैठक बुलाएं। खड़गे ने हिंदी में एक ट्वीट साझा कर कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के उस बयान को भी निशाने पर लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा है, डॉलर मजबूत हो रहा है।