योगी ने विधानसभा में पढ़ी बेवफा सनम की शायरी, सोशल मीडिया पर हो गयी वायरल
विधानसभा में योगी बोले, ये उत्तर प्रदेश है, यहां कुछ करने से पहले करनी पड़ती है दूसरे लोक की यात्रा, दूसरे लोक की यात्रा करनी हो तो ही दो धमकी...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के हंगामे पर मुख्यमंत्री योगी काफी अक्रामक नजर आए। उन्होंने अपने बयान पर विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने एक शायरी भी पढ़ी जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
विधानमंडल के मानसून सत्र के अंतिम दिन नेता सदन मुख्यमंत्री योगी ने करीब एक घंटे के उद्बोधन में अपने विधायकों की जमकर तारीफ की और विपक्ष पर कटाक्ष किया। योगी ने कहा, "मुझे श्लोक आते हैं, शायरी नहीं..।" हालांकि उन्होंने विधानसभा में पहली बार एक शेर भी पढ़ा।
शायरी करते यूपी के सीएम 'योगी आदित्यनाथ' |
— शुभांकर मिश्रा (@shubhankrmishra) August 22, 2020
हालांकि कहा कि श्लोक तो बोल लेता हूँ शायरी सही से नहीं| सुनिए शायरी by: @myogiadityanath#YogiAdityanath pic.twitter.com/LN2ASIzSIK
योगी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा एक-एक खान को बचाने की मुहिम चला रही हैं। उनके इस बयान का पूरा सदन मेज और तालियां बजाकर स्वागत करता रहा।
कांग्रेस-सपा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी ने पहली बार एक शेर भी पढ़ा। उन्होंने कहा, "मैं श्लोक जानता हूं, शायरी नहीं। लेकिन आज इतना जरूर कहूंगा कि चमन को सींचने में कुछ पत्तियां झड़ गई होंगी, इल्जाम लग रहा है मगर हम पर बेवफाई का। चमन को रौंद डाला, जिन्होंने अपने पैरों से, वही दावा कर रहे हैं इस चमन की रहनुमाई का।"
विधानसभा में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज कुछ इस तरह कहा -
— Sachin tyagi (@S_Tyagi) August 22, 2020
श्लोक तो बोल लेता हूँ शायरी नही,
चमन को सींचने में कुछ पत्तियां झड़ गई होंगी।
यहीं इल्जाम लग रहा है, हम पर बेवफाई का।।
चमन को रौंद डाला, जिन्होंने अपने पैरों से।
वही दावा कर रहे हैं, इस चमन की रहनुमाई का!! pic.twitter.com/IRNOgO7KA3
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वह खान हैं, जिन्होंने हमेशा कानून को ठेंगा दिखाया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कांग्रेस और सपा के हंगामे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सदन में प्रवेश के समय विपक्षी दल के एक सदस्य को गले में तख्ती लटकाए देख उन्हें मेरठ में गले में तख्ती लगाकर जान बख्शने की फरियाद कर रहे एक अपराधी का ख्याल आ गया। उन्होंने कहा जनता अपराधियों के पक्ष में खड़े नजर आने वालों को सबक सिखाएगी।
शायरी सुन लो ये व्यवस्था वही है कि पिछडो और दलितों को उम्मीद यही दिखाई जाएगी अगर आपको न्याय योगी जी नही दे सकते तो संजय सिंह देंगे लेकिन @yadavakhilesh नही ।
— अहीर 🚴 (@Lakshya87Yadav) August 22, 2020
ये वही चालाकी है जो सदियों से चली आ रही है अगर समझे नही तो यही चलती रहेगी और न्याय तुमको कभी नही मिलेगा इसलिए चुनो अपना। https://t.co/N0i0okaQQ0
कांग्रेस पर हमलावर दिख रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता तो ऐसे व्यक्ति की रिहाई की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए बाहर से भी धमकी भरे फोन आ रहे हैं। धमकी दी जाती है कि रिहा नहीं किया तो ये कर देंगे। लेकिन उन्हें बता दिया गया है कि ये उत्तर प्रदेश है। यहां कुछ करने से पहले दूसरे लोक की यात्रा करनी पड़ती है। दूसरे लोक की यात्रा करनी हो तो ही धमकी दो। सरकार किसी की धमकी से नहीं डरने वाली। यहां सुरक्षा एजेंसियां कुछ करने वालों को छोड़ेंगी नहीं।