संजय झा को हटाकर कांग्रेस ने नियुक्त किए दो नए प्रवक्ता
कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोहन प्रकाश और शमा मोहम्मद की नियुक्ति का अनुमोदन कर दिया है...
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपनी संचार रणनीति को ठोस आधार देने के मकसद से पार्टी के टीवी चेहरे संजय झा को हटाने के बाद शनिवार को शमा मोहम्मद और मोहन प्रकाश को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया।
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) July 25, 2020
Important Notification pic.twitter.com/MgIaBg2k8r
कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक संक्षिप्त बयान में कहा,'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोहन प्रकाश और शमा मोहम्मद की नियुक्ति का अनुमोदन कर दिया है।'
केरल से ताल्लुक रखने वाली शमा मोहम्मद पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट के तौर पर काम करती रही हैं, जबकि मोहन प्रकाश राजस्थान से हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।
मोहन प्रकाश ने धन्यवाद जताते हुए ट्वीट में लिखा, 'मुझ पर भरोसा जताने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल का धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपने कर्तव्य पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा।'
I want to thank @INCIndia President Sonia Gandhi Ji,@RahulGandhi Ji and @kcvenugopalmp Ji for showing trust in me. I will try my best to accomplish my duty. https://t.co/YPYLILnvTu
— Mohan Prakash (@MohanPrakashINC) July 25, 2020
वहीं शमा मोहम्मद ने ट्वीट कर पार्टी के नेताओं का आभार जताया। शमा ने लिखा, मुझे यह अवसर दिए जाने के लिए मैं बहुत आभारी हूं। मुझपर विश्वास जताने के लिए मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला का धन्यवाद देना चाहती हूं।
I am immensely grateful for being given this opportunity. I want to thank @INCIndia President Sonia Gandhi ji, @RahulGandhi ji, @kcvenugopalmp ji & @rssurjewala ji for putting their faith in me. I will try my very best to do justice to the role of National Spokesperson of AICC. https://t.co/W22ngNkaoh
— Shama Mohamed (@drshamamohd) July 25, 2020