कांग्रेस नेता की मांग- 'नमो ऐप' पर भी लगाया जाए प्रतिबंध, अमेरिका भेजा जा रहा भारतीयों का डेटा
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने चीनी ऐप पर लगाए गए प्रतिबंध को सराहा लेकिन नमो ऐप पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की....
मुंबई। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने नमो ऐप पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
पृथ्वीराज चव्हाण ने केंद्र सरकार के इस कदम की प्रशंसा की है लेकिन आरोप लगाया है कि नमो ऐप भी भारतीयों की गोपनीयता का उल्लंघन करती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डेटा अमेरिका में थर्ड पार्टी कंपनियों को भेजा जाता है।
वीडियो बनाने वाले चीनी एप्लिकेशन टिक-टॉक ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह ऐप पर प्रतिबंध लगाने के सरकारी आदेश का अनुपालन करने की प्रक्रिया में है और वह भारतीय उपयोगकर्ताओं का कोई डेटा चीनी सरकार के साथ साझा नहीं कर रहे हैं।
चव्हाण ने #BanNamoApp हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'यह अच्छा है कि मोदी सरकार 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाकर 130 करोड़ भारतीयों की गोपनीयता की रक्षा कर रही है। नमो ऐप भी 22 पॉइंट्स एक्सेस करके भारतीयों की प्राइवेसी का उल्लंघन करता है, प्राइवेसी सेटिंग्स को बदलकर अमेरिका में थर्ड पार्टी कंपनियों को डेटा भेजा जाता है।'
It is good that Modi Govt is protecting the privacy of 130cr Indians by banning 59 Chinese apps. The NaMo app also violates privacy of Indians by accessing 22 data points, surreptitiously changing the privacy settings and sending data to third party companies in US. #BanNaMoApp
— Prithviraj Chavan (@prithvrj) June 30, 2020
गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ खूनी संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, इसके जवाब में सरकार ने 59 चीनी मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित किया है जिसमें टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर आदि शामिल हैं।
हालांकि टिक टॉक ने चीनी सरकार के साथ यूजर्स के डेटा को साझा करने से इनकार किया है। इस बीच चीन ने यह भी कहा है कि वह चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले से चिंतित है।