Congress के इस विधायक को घर में किया नजरबंद, अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध की आशंका के चलते उठाया यह कदम
Congress : विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का विरोध करने से पहले ही पुलिस और प्रशासन ने विधायक के आवास पहुंचकर उन्हें नजरबंद कर दिया......
Congress : हल्द्वानी शहर (Uttarakhand) के अतिक्रमण पर गरजते बुलडोजर को रोकने की आशंका के चलते प्रशासन ने सोमवार को स्थानीय विधायक सुमित ह्रदयेश (Sumit Hridayesh) को उनके घर में नजरबंद कर दिया। बाद में सख्ती से शहर को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इससे पहले नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम (Haldwani-Kathgodam) व जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाने का सिलसिला शुरू किया था। सोमवार को निगम अधिकारियों, जिला प्रशासन एवं पुलिस बल ने अतिक्रमणकारियों को दिए हुए नोटिस को नहीं मानने पर अतिक्रमण को तोड़ दिया।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय (Pankaj Upadhyaya) के निर्देश पर निगम कर्मचारियों के द्वारा कुछ दिन पूर्व मंगल पड़ाव मछली बाजार में बने अवैध फड़ो को नोटिस दिया था, जिसमें नगर आयुक्त ने उन्हें तीन दिन के अंदर जगह खाली करने के आदेश दिए थे। जिसमें आज नगर आयुक्त ने कार्यवाही करते हुए मछली बाजार में लगाए गए फड़ो को हटाया। इस दौरान नगर निगम को पार्षदों एवं फड़ स्वामियों का खासा विरोध झेलना पड़ा।
मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस देकर सूचना दी गई थी। सोमवार 11 बजे तक का समय उनको वैध कागजात दिखाने का समय दिया गया था। उसके बाद अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहीं। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील करने के साथ चेतावनी भी दी सरकारी कार्य में बाधा ना बनें, क्योंकि सभी दुकानदारों या फड़ कारोबारियों को तीन दिन पहले नोटिस के द्वारा सूचित कर दिया गया था।
दूसरी ओर विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का विरोध करने से पहले ही पुलिस और प्रशासन ने विधायक के आवास पहुंच कर उन्हें नजरबंद कर दिया। अतिक्रमण हटाने का विरोध करने जा रहे हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और नगर निगम पार्षद नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है। एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह, सीओ भूपेंद्र धौनी समेत कई थाने और चौकियों की प्रभारी कांग्रेस विधायक के घर पर पहुंच गए। जिसके बाद विधायक को घर में ही नजरबंद कर दिया गया। विधायक को नजरबंद किये जानी की खबर का पता चलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विधायक के आवास पर पहुंच गए।
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने अपने को नजरबंद किये जाने पर मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि हल्द्वानी से विधानसभा चुनाव में हारने के बाद उन्हीं के इशारे पर नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर गरीब लोगों पर कार्रवाई कर उनकी दुकानें उजाड़ रहा है। नगर निगम और प्रशासन पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके घर या प्रतिष्ठान अतिक्रमण की जद में है। ऐसे में प्रशासन पहले उन पर कार्यवाही करें और फिर बाजार क्षेत्र के अतिक्रमण पर कार्रवाई हो। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने बताया की नगर निगम की एकतरफा कार्यवाही के विरोध में उन्हें वहां पहुंचना था लेकिन पुलिस ने उन्हें और विधायक को उनके घरों में सुबह से ही नजरबंद कर दिया है।
आज नगर निगम के पार्षद भी इस अभियान के विरोध में आ गए। वह मछली बाजार में बुलडोजर के आगे लेट गए। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि को किस आधार पर जनता से मिलने से रोका जा रहा है? इसका जवाब मांगा जाएगा। अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब लोगों के परिवार को रोटी रोजी से वंचित किया जा रहा है। आज अतिक्रमण हटाने का समर्थन कर रहे लोग खुद सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किए हुए हैं। इसके बाद जब जनता तकलीफ में है तो क्यो उनके जनप्रतिनिधि को उनके पास नही जाने दिया जा रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन के माध्यम से आज मुझे अपने आवास पर नजरबंद करना लोकतंत्र की हत्या है।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रु-ब-रु कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आएं और अपना सहयोग दें।)