Corona Omicron Effect : कांग्रेस ने आगामी 14 दिनों तक के लिए यूपी में रैलियों और चुनाव प्रचार पर लगाई रोक
कांग्रेस ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए दो हफ्तों तक उत्तर प्रदेश में आगामी 14 दिनों तक रैलियां और फैसला न करने का निर्णय लिया है।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। इसका असर अब सियासी दलों पर भी दिखाई देने लगा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर भी दिखने लगा है। कांग्रेस ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए दो हफ्तों तक उत्तर प्रदेश में आगामी 14 दिनों तक रैलियां और फैसला न करने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में इस बात का जिक्र किया है। कांग्रेस पार्टी देश में कोरोना के बढ़ रहे केसों के चलते चिंता में है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने दो हफ्तों तक राज्य में रैलियां न करने का फैसला किया है। इसके बाद स्थिति का जायजा लेकर आगे फैसला लिया जाएगा।