Delhi BJP : दिल्ली के 40 गांवों के 'मुस्लिम नाम' बदलना चाहती है भगवा पार्टी, जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन के बाद नया प्लान
Delhi BJP : आदेश गुप्ता ने कहा कि कोई भी गुलामी की मानसिकता के साथ नहीं रहना चाहता जो ये नाम रेखांकित करते हैं, मुझे कई ग्रामीणों से प्रस्ताव मिले हैं जिनमें उन्होंने अपने गांवों के नामों को बदलने का अनुरोध किया है....
Delhi BJP : दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन के बाद अब भगवा पार्टी का प्लान चालीस गावों के नाम बदलने का है। शनिवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Aadesh Gupta) ने घोषणा की कि उनकी योजना दिल्ली के चालीस गांवों के मुस्लिम नामों (Muslim Name) को बदलने की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) को दिल्ली के चासील गांवों के नाम बदलने का प्रस्ताव भेजेगी जो 'गुलामी' के दौर का प्रतीक हैं। आदेश गुप्ता कथित रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की ओर से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ पार्टी द्वारा चलाए गए बुलडजर अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Aadesh Gupta) ने कहा कि कोई भी गुलामी की मानसिकता के साथ नहीं रहना चाहता जो ये नाम रेखांकित करते हैं। मुझे कई ग्रामीणों से प्रस्ताव मिले हैं जिनमें उन्होंने अपने गांवों के नामों को बदलने का अनुरोध किया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासित दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने मोहम्मदपुर गांव का नाम ब दलकर माधवपुरम करने का प्रस्ताव पारित किया था लेकिन दिल्ली सरकार ने सभी ग्रामीणों के हस्ताक्षर से युक्त पत्र को दिल्ली के शहरी विकास विभाग को पिछले साल नौ दिसंबर को भेजा।
गुप्ता ने दावा किया कि मोहम्मदपुर के अलावा ऐसे चालीस गांव हैं जहां के लोग नाम बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन चासील गांवों में हुमायूंपुर, युसूफ सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सैदुल अजाब, फतेहपुर बेरी, हौज खास और शेख शराय जैसे कुछ नाम शामिल हैं।
वहीं इस पर आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में ऐसे मामलों को लेकर राज्य नामकरण प्राधिकरण है। अगर ऐसा कोई प्रस्ताव मिलता है तो संबंधित निकाय द्वारा उचित तरीके से समीक्षा की जाएगी और प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जाएगी।
आप ने अपने बयान में आगे कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा नहीं चाहती कि सरकार निर्धारित प्रक्रिया से चले। ऐसा लगता है कि भाजपा गुंडागर्दी और उपद्रव शुरू करने का मौका तलाश रही है। गुप्ता ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं वे अब बेनकाब हो रही हैं क्योंकि उनकी वोट बैंक की राजनीति ध्वस्त हो रही है।