RSS को क्या मोदी सरकार ने दे दिया ISRO-BSF-CRPF का दर्जा, जो RTI मांगने पर ED ने दिया 24 (4) का हवाला

जिस RSS को भारत सरकार द्वारा अलग अलग समय में तीन बार प्रतिबंधित किया गया वह कैसे भारत सरकार का इतना नजदीकी बन जाता है कि उसके बारे में RTI की धाराओं का इस्तेमाल कर जानकारी देने से तक अधिकारी मना कर देते हैं...

Update: 2023-07-03 07:33 GMT

file photo

RTI about RSS : भाजपा के मातृ संगठन आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की देशभर में लगभग 50 हजार से भी शाखायें हैं। माना जाता है कि इसके सदस्यों की संख्या कई करोड़ है, मगर यह संख्या कहीं रजिस्टर्ड नहीं है। मेंबर रजिस्टर नहीं होने की वजह से पता चल रही है कि ये मेंबरशिप नहीं लेते, ऐसे में सवाल है कि आखिर करोड़ों सदस्यों के संगठन आरएसएस का एक खर्चा कहां से चलता है। सवाल यह भी उठ रहा है कि यह पैसा वैध तरीके से आता है या फिर अवैध तरीके से।

आरएसएस को लेकर लगातार आरटीआई दाखिल करने वाले पेशे से मजदूर आरटीआई कार्यग्कर्ता ललन सिंह ने एक बार फिर ईडी के पास संगठन के संबंध में जानकारी हासिल करनी चाही, मगर कोई जवाब नहीं मिला। ललन सिंह सवाल उठाते हैं करोड़ों मेंबर वाले आरएसएस के बारे में ईडी को जानकारी होनी चाहिए और इसके ऊपर कार्यवाही भी होनी चाहिए। या फिर मोदी सरकार को स्वीकार करना चाहिए कि यह उसी तरह हमारी संस्था है, जैसे सीआरपीएफ है, जैसे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स है।

Full View

गौरतलब है कि ललन सिंह ने आरएसएस को लेकर ED में एक आरटीआई दाखिल कर जानकारी मांगी थी कि आरएसएस को लेकर क्या आर्थिक स्थितियां हैं?

जनज्वार से हुई खास बातचीत में ललन सिंह कहते हैं, इसके लिए हमने ईडी दिल्ली में रवि तिवारी को एएक आरटीआई दी कि इतने बड़े संगठन आरएसएस का खर्चा कहाँ से आता है, कहीं ये आपका धन संशोधन का मामला तो नहीं बनता है, अगर ऐसा हो तो आरएसएस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मगर इस आरटीआई का कोई जवाब नहीं आया। हमने फिर से आरटीआई डाली कि जो आरटीआई हमारी तरफ से दाखिल की गयी थी उस पर विभाग ने क्या कार्रवाई की है। मगर इस आरटीआई केा टालते हुए दिल्ली के अधिकारी ने इस मसले को मुंबई भेज दिया कि आरएसएस का हेड ऑफिस आपके क्षेत्र में है, इसलिए आप इस बात की जानकारी दीजिए।

मुंबई ईडी से हमें आरटीआई का जवाब मिला कि इस बारे में आपको आरटीआई की धारा  24 (4) के तहत जानकारी नहीं दी जा सकती। यानी ईडी ने इस धारा को एक ऐसे हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है जिससे कि आरएसएस को बचाया जा सके। आरएसएस को बचाने का यानी चार का पूरा वो दुरुपयोग कर रहे हैं। 24 (4)  में 25 ऐसे सरकारी संस्थान शामिल हैं जिनकी जानकारी आरटीआई में नहीं मिलती, मगर सवाल यह है कि आरएसएस तो सरकारी संस्थान नहीं है तो फिर ईडी 24 (4) का इस्तेमाल यहां क्यों कर रहा है। मगर इन 25 संस्थानों में भी अगर कहीं मानवाधिकारों का हनन होता है या कहीं गबन भ्रष्टाचार हो रहा हो या मामला अगर जनहित से जुड़ा है तो जानकारी देनी होती है।

Full View

सवाल यह है कि आरएसएस भी भारत सरकार की उन 25 संस्थाओं में शामिल है, जिनके बारे में आरटीआई के नियम 24 (4)  के तहत जानकारी देने से मना किया जा रहा है। क्या आरएसएस भी भारत सरकार की एक ऐसी संस्था हो गई है जिसके बारे खुलासा करने पर देश में खतरा है? पर इतिहासकार और आरएसएस पर लंबे समय से काम कर रहे शम्सुल इस्लाम कहते हैं आरटीआई की धारा 24 (4) के तहत आरएसएस नहीं आता, कुछ अधिकारियों ने अपने आप ये तय कर दिया है कि आरएसएस भी उसमें है।

ऐसे में सवाल यह है कि जिस आरएसएस को भारत सरकार द्वारा अलग अलग समय में तीन बार प्रतिबंधित किया गया वह कैसे भारत सरकार का इतना नजदीकी बन जाता है कि उसके बारे में आरटीआई की धाराओं का इस्तेमाल कर जानकारी देने से तक अधिकारी मना कर देते हैं। जाहिर तौर पर इसका सीधा रिश्ता भाजपा से है, क्योंकि भाजपा का आरएसएस मातृ संगठन है और फिलहाल देश पर भाजपा राज कर रही है।

आरटीआई एक्टिविस्ट ललन कुमार सिंह और आरएसएस के जानकार शम्सुल इस्लाम साफ तौर पर कहते हैं कि भारत सरकार या भारत सरकार से जुड़े अधिकारियों ने अघोषित तौर पर यह घोषित कर दिया है कि आरएसएस सरकार के अंतर्गत आने वाली वह संस्था है, जिसमें सीआरपीएफ, इसरो, बीएसएफ या भारत सरकार के वह गुप्त संगठन शामिल हैं, जिनके बारे में आरटीआई के तहत जानकारी नहीं दी जा सकती है। ऐसे में सवाल ये है कि अभी भारत हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं हुआ है आरएसएस की मंत्रालय में कोई भागीदारी सीधे तौर पर नहीं बनी है, बावजूद इसके यह मान लेना पड़ेगा कि आरएसएस मोदी सरकार का हिस्सा है। आलोचक भी यह कहने लगे हैं कि 2024 में अगर मोदी दोबारा सत्ता में आते हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने से कोई नहीं रोक सकता। 

Tags:    

Similar News