हर 10 मिनट में एक बच्चा चढ़ रहा युद्ध की भेंट, नरसंहार का समर्थन करने वालों को नहीं आती शर्म, इजराइल-हमास युद्ध की प्रियंका ने की कड़ी आलोचना
PM मोदी के साथ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू
Israel-Hamas War : हमास और इजराइल के बीच हो रहे भीषण संघर्ष में अब तक हजारों हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस युद्ध की हर तरफ निंदा हो रही है, मगर शांति की पहलकदमी शायद दुनिया का कोई भी देश नहीं लेना चाहता है। इजराइल का कहना है कि वह गाजा स्थित आतंकी ग्रुप हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रही है, मगर इसकी भेंट चढ़ रहे हैं मासूम बच्चे, महिलायें, बुजुर्ग और आम जनता।
इजराइल-हमास युद्धबारी के बीच खून की नदियां तैर रही हैं। अब कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने इस युद्ध की कड़ी आलोचना की है और एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने नाम लिये बिना केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार किया है। गौरतलब है कि पिछले महीने 7 अक्टूबर को इस्लामी आतंकवादी समूह द्वारा हमला करने के बाद इज़राइल ने हमास के साथ युद्ध की घोषणा की थी, और तभी से हर रोज खून की नदियां बह रही हैं।
मोदी सरकार पर नाम लिये बिना हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी की है कि इस विनाश का समर्थन करने वाली सरकारों को शर्म आनी चाहिए।
प्रियंका लिखती हैं, 'नरसंहार का समर्थन करने वालों की अंतरात्मा को कोई झटका नहीं लगा है। गाजा में 10 हजार से अधिक लोगों की हत्या हुई, जिसमें लगभग आधे बच्चे ही हैं, जो निंदनीय और अपमानजनक है। इस विनाश का समर्थन करने वालों को शर्म आनी चाहिए।'
प्रियंका आगे लिखती हैं, डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इस युद्धबारी में हर दस मिनट में एक बच्चा मारा जा रहा है। ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हो रही है। फिर भी नरसंहार का समर्थन करने वालों की अंतरात्मा को कोई झटका नहीं, कोई युद्धविराम नहीं, बस अधिक बम, अधिक हिंसा, अधिक हत्याएं और अधिक पीड़ा।'
वहीं गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया को बयान दिया है कि गाजा में हमास को खत्म करने के लिए इइराइल के युद्ध में 11,000 से अधिक लोग अब तक मारे जा चुके हैं और मौतों का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका का मानना है मृतकों में हजारों महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।