मुनव्वर राना का नाम वोटिंग लिस्ट से गायब, छलका दर्द, कहा - कहीं हुकूमत ने बदला तो नहीं ले लिया!
UP Election 2022 : मशहूर शायर मुनव्वर राना ने मतदाता सूची में नाम न होने पर कहा कि जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का।
UP Election 2022 : अगर यूपी चुनाव में आपका नाम मतदाता सूची ( Voter List 0 में न हो तो निराश होने की जरूरी नहीं है। अब आप यह सोचकर संतोष कर सकते हैं कि जब बड़े-बड़े हस्तियों के नाम गायब हैं, तो मेरा न होने पर क्या फर्क पड़ता है। दरअसल, आज मशहूर शायर मुनव्वर राणा ( ( Munawwar Rana ) ) के विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हो रही है। वोट डालने के लिए जब मुनव्वर राणा ने मतदाता सूची में नाम चेक किया तो उन्हें अपना नाम नहीं मिला। इस बात को लेकर राणा साहब खासे नाराज हैं।
ऐसे में मताधिकार के अधिकार से वंचित होने के बाद मशहूर शायर मुनव्वर राना ( Famous Peot Munawwar Rana ) ने मतदाता सूची में नाम न होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का। चुनाव मुद्दों पर नहीं हो रहा है हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी मजहब और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ रही है।
मशहूर शायर मुनव्वर साहब के बयान से उनके मताधिकार से वंचित होने की पीड़ा का अंदाजा लगाया जा सकता है। पीड़ा इसलिए कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक नागरिक के लिहाज से उसका मताधिकार का अधिकार ही सबसे बड़ी संपत्ति होती है। मोदी-योगी सरकार के दौर में मुनव्वर राणा को बेवजह उसी से वंचित होना पड़ा है।
दरअसल, मुनव्वर राना अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में बने रहते हैं। 28 जनवरी 2022 को उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) को लेकर दिए गए बयान को दोहराया था। उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार बनी तो पलायन कर लूंगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर कैराना से 10 हिंदुओं के पलायन का जिक्र किया जाता है तो हजारों मुसलमान भी यहां से पलायन कर रहे हैं, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि मुसलमान ने अपने घरों में छुरी तक रखना बंद कर दिया है। पता नहीं कब योगी उनको बंद करवा दें।
इससे छह माह पूर्व उन्होंने कहा था कि अगर असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) की मदद से योगी ( Yogi adityanath ) सरकार आएगी तो हम प्रदेश से पलायन कर लेंगे, जिसके बाद हमें काफी परेशान किया गया। मेरे खिलाफ कई FIR दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही मेरे बेटे को पकड़ा गया। बता दें कि मॉब लिंचिंग, सांप्रदायिकता, अवॉर्ड वापसी सहित कई मुद्दों पर वो मोदी-योगी सरकार ( Modi Yogi Government ) से खुलकर असहमति जाहिर करते रहे हैं।