Farm Laws Repealed : ' कृषि कानूनों की वापसी प्रियंका गांधी की जीत, लंबे अरसे बाद पत्नी के पक्ष में बोले रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा के पक्ष में ट्विट कर उन्होंने लिखा है कि कृषि कानूनों की वापसी आपकी जीत है।

Update: 2021-11-20 07:52 GMT

Farm Laws Repealed : 'कृषि कानूनों की वापसी प्रियंका गांधी की जीत, लंबे अरसे बाद पत्नी के पक्ष में बोले रॉबर्ट वाड्Farm Laws Repealed : पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा से सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा काफी खुश हैं। उनकी खुशी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि काफी अरसे बाद उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के पक्ष में ट्विट किया है और कृषि कानूनों की वापसी को प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत करार दिया है।

रॉबर्ट वाड्रा ने अपने ताजा ट्विट में लिखा है कि मैं किसानों के लिए खुश हूं !! जीवन की हार, उनका अथक विरोध, कठिन संघर्ष, कोविड महामारी का दौर ... उनके लिए लड़ने वाली कांग्रेस द्वारा सुनी जा रही है और प्रियंका को जेल में डाला जा रहा है, धक्का दिया जा रहा है, दुर्व्यवहार किया जा रहा है .. हां, यह किसानों की जीत है, और मेरी मेरी पत्नी की जीत भी ... #FarmLawsRepealed

ये जीत शहीद किसानों की ...

यह सत्य की जीत है


कृषि कानूनों की वापसी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह सत्य की जीत है। हम किसानों के साथ हमेशा से रहे हैं और आगे भी कांग्रेस का साथ देते रहेंगे।#FarmLawsRepealed

टूट गया मोदी का अभिमान

वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार को ट्विटकर कहा गया था कि पीएम मोदी अभिमान टूट गया है। अपने हितों की लड़ाई में मेरे देश का किसान जीत गया है। 

Tags:    

Similar News