हिंदू IT सेल ने करवायी पत्रकार राणा अयूब पर FIR, बाढ़ पीड़ितों के लिए चंदा जुटाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप

Update: 2021-09-09 17:52 GMT

पत्रकार राणा अयूब पर लगा फंड रेजिंग के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप, हिंदू आईटी सेल ने दर्ज करवाई FIR

जनज्वार ब्यूरो। चर्चित पत्रकार राणा अयूब (Rana Ayyub) एक बार फिर चर्चा में हैं, चर्चा का कारण है उन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप। उनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के नाम पर चंदा जुटाने के मामले में धोखाधड़ी की है।

यह एफआईआर गाजियाबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गयी है। पत्रकार राणा अयूब के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के अलावा IT act के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने कोरोना के रोगियों और कुछ पूर्वी राज्यों में बाढ़ पीड़ितों के लिए चंदा जुटाने के नाम पर धोखाधड़ी की है।

गाजियाबाद पुलिस (ghaziabad Police) द्वारा पत्रकार राणा अयूब के खिलाफ जो FIR दर्ज की गयी है, उसमें कंप्यूटर संसाधनों का इस्तेमाल कर आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी के आरोप लगाये गये हैं। राणा के खिलाफ एफआईआर 7 सितंबर को दर्ज की गई थी।

गौरतलब है कि राणा अयूब पर यह एफआईआर गैर सरकारी संगठन हिंदू आईटी सेल के संस्थापक विनोद पांडे की शिकायत पर दर्ज की गयी है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच और सबूत मिलने के बाद ही पुलिस राणा अयूब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोई एक्शन लेगी।

इससे पहले पत्रकार राणा अयूब का नाम बुलंदशहर के 72 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति के लिंचिंग के एक वीडियो को लेकर सामने आया था। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने मुस्लिम व्यक्ति का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस वीडियो में व्यक्ति ने चार लोगों पर मारने-पीटने, दाढ़ी काटने और अपहरण करके जय श्रीराम नारा बोलने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।

हालांकि इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने बाद में कहा था कि उसकी जांच में सामने आया है कि वीडियो में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति के लगाए गए आरोप झूठे हैं। उसने एक राजनीतिक कार्यकर्ता के इशारे पर ये आरोप लगाए थे।

Tags:    

Similar News