Harbhajan Singh : किसानों की बेटियों की पढ़ाई पर खर्च करूंगा राज्यसभा की सैलरी, क्रिकेटर से नेता बने हरभजन सिंह का ऐलान
Harbhajan Singh : हरभजन सिंह ने कहा कि एक राज्यसभा सदस्य के तौर पर मैं किसानों की बेटियों की पढ़ाई और सामाजिक कामों के लिए अपनी राज्यसभा की सैलरी देना चाहता हूं....
Harbhajan Singh : पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने शनिवार को घोषणा कि वो किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए अपना राज्यसभा (Rajya Sabha) का वेतन खर्च करेंगे। उन्होंने कहा कि एक राज्यसभा सदस्य के रूप में वह देश की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। बता दें कि हरभजन सिंह हाल ही में तब क्रिकेटर से नेता बने थे जब उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन की थी। बाद में उन्हें पार्टी के द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किया गया था।
हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा- एक राज्यसभा सदस्य के तौर पर मैं किसानों की बेटियों की पढ़ाई और सामाजिक कामों के लिए अपनी राज्यसभा की सैलरी देना चाहता हूं। मैं अपने देश को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहता हूं। मैं वो सबकुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं।
बता दें कि हाल ही में पंजाब से आम आदमी पार्टी की ओर से हरभजन सिंह राज्यसभा सांसद बने हैं। आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में हरभजन सिंह, पार्टी के नेता राघव चड्ढा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को नामित किया था। ये सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। आम आदमी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में पंजाब की 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल की थी।
हरभजन सिंह के क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे क्योंकि उन्होंने पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू से भी मुलाकात की थी। लेकिन बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।