मैं PM मोदी की यातनाओं का पैमाना चेक करना चाहता हूं, लाखों करोड़ लूटने वाले जितने बेईमान हैं सब इनके साथ : संजय सिंह
संजय सिंह ने मीडिया के सामने कोर्ट में पेशी के दौरान PM मोदी पर बिफरते हुए कहा 'मैं PM मोदी की यातनाओं का पैमाना चेक करना चाहता हूं। लाखों करोड़ लूटने वाले जितने बेईमान हैं सब मोदी के साथ हैं जो ईमानदार हैं उन पर कार्रवाई हो रही है....
दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला केस में ईडी की हिरासत में बंद संजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज 10 अक्टूबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने आप नेता की ईडी कस्टडी 13 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। गौरतलब है कि कोर्ट में पेशी के दौरान संजय सिंह आरोप लगा चुके हैं कि ईडी रात में साढ़े 10 बजे बिना कोर्ट को बताए उन्हें बाहर ले जा रही थी।
गौरतलब है कि कि आबकारी घोटाले में ईडी ने संजय सिंह से पूछताछ के लिए कोर्ट से 5 दिन की कस्टडी मांगी थी। अब दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज हुई सुनवाई के दौरान संजय सिंह की कस्टडी को 3 और दिन बढ़ाने का आदेश दिया है, क्योंकि ईडी के अधिकारियों का आरोप है कि संजय सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ईडी के इसी आरोप के बाद कोर्ट ने संजय सिंह की कस्टडी 3 दिन के लिए बढ़ा दी है। आज हुई सुनवाई में कोर्ट में ईडी के अधिकारियों ने कहा कि संजय सिंह के अलावा उनके करीबी सर्वेश मिश्रा भी जांच में कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं।
दिल्ली आबकारी घोटाला (Delhi Excise Policy Case) केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार 4 अक्टूबर की शाम 5.30 बजे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP Sanjay Singh Arrested) की गिरफ्तारी की थी। गिरफ्तारी पर संजय सिंह ने वीडियो जारी कर कहा था, 'मरना मंजूर है, झुकना मंजूर नहीं है। मैंने Adani के घोटालों का खुलासा किया, ED के पास शिकायतें कीं, लेकिन अडानी के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई। Modi जी 2024 का चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं वो जुल्म करके, लोगों को Jail में डाल कर जीत नहीं सकते। मैं पहले भी Adani के घोटालों के खिलाफ बोलता था, आगे भी बोलता रहूंगा।'
आज कोर्ट में पेशी के दौरान संजय सिंह ने मीडिया के सामने मोदी पर बिफरते हुए कहा 'मैं PM मोदी की यातनाओं का पैमाना चेक करना चाहता हूं। लाखों करोड़ लूटने वाले जितने बेईमान हैं सब मोदी के साथ हैं जो ईमानदार हैं उन पर कार्रवाई हो रही है।' संजय सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि इस सबके बीच ईडी ने आप के एक अन्य विधायक अमातुल्ला खान के घर आज 10 अक्टूबर को रेड मारी है और उनके घर पर जांच जारी है। राघव चड्ढा ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए ट्वीट किया है, 'सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जी को झूठे मुकदमे में जेल में डाल दिया, एक रुपया नहीं मिला। संसद के भीतर और बाहर BJP का ज़बरदस्त विरोध करने वाले संजय सिंह जी को मनगढ़ंत आरोप में गिरफ्तार किया अब हमारे MLA अमातुल्ला खान के घर सुबह से ED Raid चल रही है। पिछले साल 16 सितंबर को झूठे मुकदमे में ACB ने उन्हें गिरफ्तार किया था, लेकिन जब उन्होंने गिरफ्तारी को चैलेंज किया तो 28 सितंबर को Court ने Bail दे दी थी।'
गौरतलब है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आप कार्यकर्ताओं ने बहुत बड़ा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का भी आरोप है, जिससे संबंधित कई वीडियो और तस्वीरें आप ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की हैं।
विपक्ष के अनेक नेताओं के घरों पर ईडी की छापेमारी पर शिवसेना सासंद संजय राउत ने बयान दिया है और कहा है कि 2024 तक इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने कहा, 'विपक्ष के प्रमुख नेताओं पर 2024 तक छापेमारी जारी रहेगी। महाराष्ट्र में 10-12 लोगों के नामों की लिस्ट ED के पास है... ED के पास अजित पवार का केस था। एकनाथ शिंदे पर ED का केस था, कई नेता जेल जाने वाले थे, क्या ED उनके पास जा रही है? जो विपक्ष में है उनके पास ED, CBI, IT जाती रहेगी। ये चलता रहेगा।'