कोरोना, GDP और चीनी घुसपैठ पर BJP के झूठ की भारत को चुकानी होगी भारी कीमत : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि 10 अगस्त तक भारत कोरोनावायरस मामलों में दो मिलियन यानि कि 20 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगा....

Update: 2020-07-19 09:56 GMT

कांग्रेस की वो 13 बड़ी गलतियां कौन सी हैं, जिन्होंने दिलायी गुजरात में भाजपा को इतनी बड़ी जीत

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया गया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने "संस्थागत झूठ" बोले हैं, जिसकी 'भारत को कीमत चुकानी पड़ेगी।'

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'भाजपा ने तीन मामलों को लेकर झूठ को संस्थागत रूप दिया है - कोविद -19 परीक्षण प्रतिबंधित करके और मौतों की गलत संख्या बताकर, जीडीपी को लेकर एक नई गणना पद्धति का उपयोग करके और चीनी घुसपैठ पर मीडिया को डरा-धमका कर। जल्द ही यह भ्रम टूट जाएगा और भारत इसकी कीमत चुकाएगा।'

इससे पहले उन्होंने सरकार को चेतावनी दी थी कि 10 अगस्त तक भारत कोरोनावायरस मामलों में दो मिलियन यानि कि 20 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगा। उन्होंने 10 लाख मामले दर्ज होने को लेकर सरकार को उचित कदम उठाने की सलाह भी दी थी।

Full View

शनिवार 18 जुलाई को राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ एलएसी पर हुए हिंसक संघर्ष पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार की कायराना हरकतों की वजह से भारत को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Tags:    

Similar News