सत्यपाल मलिक को मिलने लगी सच बोलने की सजा? करीबियों के 9 ठिकानों पर CBI का छापा
महत्वपूर्ण बात यह है कि जब जम्मू कश्मीर में राज्यपाल रहने के दौरान सत्यपाल मलिक ने खुद इंश्योरेंस में कथित भ्रष्टाचार का मामला उठाया था तो उल्टा सीबीआई ने पिछले महीने उन्हीं से पूछताछ क्यों कर डाली और अब इसी मामले में उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा क्यों....
CBI Raids : पुलवामा में 40 शहीदों की मौत के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार बताने का सनसनीखेज दावा करने वाले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर मोदी सरकार की नजरें टेढ़ी हो चुकी हैं। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पूछताछ के हफ्तों बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई आज बुधवार 17 मई को जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में नौ जगहों पर छापा मारकर तलाशी ले रही है, जो मलिक के करीबियों से जुड़े हैं। इनमें सत्यपाल मलिक के मीडिया सलाहकार सुनक बाली के परिसर भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक यह मामला अनिल अंबानी की रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़ी एक बीमा योजना में अनियमितताओं के आरोपों से संबंधित है। गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि अनिल अंबानी की रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़ी एक बीमा योजना में उन्हें रिश्वत देने का प्रयास किया गया था, जिसके बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलवामा पर मोदी को घेरने के बाद जंतर मंतर पर भाजपाई सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहीं पहलवान बेटियों के लिए भी सत्यपाल मलिक आवाज उठा रहे हैं, जिस कारण वह मोदी सरकार के निशाने पर हैं।
कुछ दिनों पहले सत्यपाल मलिक ने अपने कई इंटरव्यू में पुलवामा हमले, राष्ट्रीय सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री मोदी के रुख को लेकर उन पर गंभीर आरोप लगाकर कटघरे में खड़ा कर दिया था। सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जब वह जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे तब उन्होंने अनिल अंबानी की रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़ी एक बीमा योजना को पारित होने से रोक दिया था। इस योजना को पारित करने के लिए कथित तौर पर मलिक पर आरएसएस-बीजेपी नेता राम माधव ने दबाव डाला था।
इस मामले में महत्वपूर्ण बात यह है कि जब जम्मू कश्मीर में राज्यपाल रहने के दौरान सत्यपाल मलिक ने खुद इंश्योरेंस में कथित भ्रष्टाचार का मामला उठाया था तो उल्टा सीबीआई ने पिछले महीने उन्हीं से पूछताछ क्यों कर डाली। सत्यपाल मलिक को सीबीआई 28 अप्रैल को भी पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुला चुकी है, बाद में कहा गया कि सीबीआई टीम मलिक के घर पर जाएगी।
सत्यपाल मलिक ने करन थापर को दिये इंटरव्यू में फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बमबारी के बारे में भी कई खुलासे किये थे। पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए था, जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को सीधे जिम्मेदार ठहराया। सत्यपाल मलिक ने इंटरव्यू में कहा, ‘सीआरपीएफ के लोगों ने अपने जवानों को ले जाने के लिए विमान मांगा था, क्योंकि इतना बड़ा काफिला कभी सड़क मार्ग से नहीं जाता। मैंने गृह मंत्रालय से पूछा, उन्होंने विमान देने से इनकार कर दिया, जबकि सीआरपीएफ को सिर्फ पांच विमानों की जरूरत थी, उन्हें विमान नहीं दिया गया।’
इंटरव्यू में 14 फरवरी, 2019 की शाम को याद करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने उन्हें उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क के बाहर से फोन किया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने इसे उसी शाम पीएम को बताया था कि यह हमारी गलती है। अगर हम विमान देते तो ऐसा नहीं होता।’ उन्होंने मुझसे कहा. ‘तुम अभी चुप रहो...’ हालांकि मैंने पहले ही कुछ चैनलों से यह बात कही थी। इसलिए पीएम ने कहा. ‘ये सब मत बोलो, ये कोई और चीज है।’
सीबीआई द्वारा जारी नोटिस के बाद सत्यपाल मलिक ने ट्वीट किया था, ‘मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पापों को उजागर किया है। शायद इसलिए मुझे बुलाया गया है। मैं एक किसान का बेटा हूं, मैं नहीं घबराऊँगा। मैं सच के साथ खड़ा हूं।’