'56 इंच का सीना रखते हैं तो RSS की DP पर तिरंगा लगवाकर दिखाएं', जिग्नेश मेवाणी ने PM मोदी पर साधा निशाना

Jignesh Mevani News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान करके के बावजूद आरएसएस और उनके पदाधिकारियों की प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगे की तस्वीर नहीं लगी है, जबकि बीजेपी तिरंगा अभियान सफल होने का दावा कर रही हैं...;

Update: 2022-08-03 11:01 GMT
Jignesh Mevani News : 56 इंज का सीना रखते हैं तो RSS के DP पर तिरंगा लगवाकर दिखाएं, जिग्नेश मेवाणी ने PM मोदी पर साधा निशाना

Jignesh Mevani News : '56 इंज का सीना रखते हैं तो RSS के DP पर तिरंगा लगवाकर दिखाएं', जिग्नेश मेवाणी ने PM मोदी पर साधा निशाना

  • whatsapp icon

Jignesh Mevani News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों से किए गए आह्वान का किया था। भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने अपने इंटरनेट मीडिया की डीपी पर तिरंगा (Tiranga) लगाना शुरू कर दिया है। वह अन्य लोगों से भी आग्रह कर रहे हैं कि तिरंगा लगाएं। देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रयागराज के भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर अमल किया है लेकिन वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री पर इस अभियान को लेकर निशाना साधते हुए तंज कसा है।

हिम्मत है तो RSS के DP पर तिरंगा लगवाकर दिखाएं

बता दें कि हर घर तिरंगा अभियान के दौरान कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि 'यदि सच में मोदी जी 56 इंच का सीना रखते है तो वो आरएसएस और उनके पदाधिकारियों के DP में तिरंगा लगवा कर दिखाएं।'

मोहन भागवत समेत आरएसएस के पदाधिकारियों पर बोला हमला

बता दें कि इससे पहले जिग्नेश मेवाणी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो चुके हैं। जिग्नेश मेवाणी ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें चैलेंज दिया है। जिग्नेश मेवाणी ने आरएसएस के ऑफिशियल अकाउंट, मोहन भागवत की प्रोफाइल समेत सुरेश जोशी के ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान करने के बावजूद आरएसएस और उनके पदाधिकारियों की प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगे की तस्वीर नहीं लगी है, जबकि बीजेपी तिरंगा अभियान सफल होने का दावा कर रही हैं| दूसरी तरफ BJP विपक्षी नेताओं पर निशाना साध रही हैं कि उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा नहीं लगाया है, जिससे ये साबित होता है कि उन्हें अपने देश से प्यार नहीं हैं, साथ ही तिरंगे का सम्मान नहीं करते हैं।

पीएम मोदी बदली अपनी प्रोफाइल पिक्चर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर बदल कर राष्ट्र ध्वज 'तिरंगे' की तस्वीर लगा दी है। उन्होंने देश के लोगों से भी तिरंगा महोत्सव मनाने के लिए एक आंदोलन के रूप में ऐसा ही करने की अपील की है। बता दें कि बीते रविवार 31 जुलाई को प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' एक जनांदोलन के रूप में तब्दील हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की थी कि 2 से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर के रूप में 'तिरंगे' की तस्वीर लगाएं।

PM मोदी ने जनता से भी की डीपी बदलने की अपील

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया खातों की प्रोफाइल पिक्चर बदलने के साथ ट्वीट किया कि 'आज 2 अगस्त विशेष दिन है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है। तिरंगा महोत्सव एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह करता हूं।'

वहीं पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने सोशल मीडिया खातों की डीपी बदल दी।

Tags:    

Similar News