Kanpur की तीन मुस्लिम बहुल सीटों पर ओवैसी की नजर, AIMIM इन 3 विधानसभा सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी
Kanpur News : एआईएमआईएम (AIMIM) कानपुर नगर की तीन सीटों जिनमे आर्यनगर और सीसामऊ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी की बारीकी से खोजबीन की जा रही है।
Kanpur News : असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम (AIMIM) कानपुर नगर की तीन सीटों जिनमे आर्यनगर और सीसामऊ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी की बारीकी से खोजबीन की जा रही है। जिसमें छावनी विधानसभा पर पार्टी का विशेष फोकस है।
इस सबके बीच खास बात यह है कि इन सीटों से मौजूदा वक्त कांग्रेस (Congress) और सपा (Samajwadi Party) के विधायक हैं। जो भाजपा के परस्पर विरोधी हैं। इस संबंध में मंगलवार को शहर आए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मंथन-चिंतन भी किया था। बैठक में तय किया गया कि सबसे पहले पार्टी छावनी विधानसभा सीट में अपना प्रत्याशी तय करेगी और आगामी चुनाव में उतारेगी।
AIMIM की कोर कमेटी द्वारा इस सीट के लिए अभी तक जो नाम तय किया गया है, उसमें माफिया अतीक अहमद या उसकी पत्नी शामिल है। कहा यह भी जा रहा है कि यदि अतीक या उसकी पत्नी ने प्रयागराज की सीट को चुना तो यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को ही मैदान में उतारा जा सकता है। जिसके लिए उनकी हामी का इंतजार पार्टी तय करेगी।
कौन है AIMIM का प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली आजमगढ़ के रहने वाले हैं। वह राष्ट्रीय उलमा काउंसिल से एक बार चुनाव भी लड़ चुके हैं। साल 1994 में वह ओवैसी के साथ आ गए। इसके अलावा सीसामऊ सीट से पार्टी के टिकट पर अभी तक एक व्यक्ति ने दावेदारी की है, जबकि आर्यनगर से पांच आवेदन आ चुके हैं।
बताया जा रहा है कि 2021 दिसंबर तक एक बार फिर से असदुद्दीन ओवैसी कानपुर आ सकते हैं। तब तक उनकी पार्टी का दूसरे दलों से गठबंधन भी संभवता हो जाएगा। महानगर की बाकी सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक न होने से पार्टी ने फिलहाल सिर्फ इन्हीं तीन सीटों पर फोकस किया है।