Maharashtra Political Crisis : एकनाथ शिंदे समेत 16 बागी विधायकों को डिप्टी सीएम ने जारी किया नोटिस, 27 जून तक मांगा जवाब
Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस भेजा है, दूसरी तरफ शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया...
Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने आज शनिवार (25 जून) को शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस भेजा है। बता दें कि नरहरि जिरवाल ने बीते शुक्रवार को कानूनी रे लेने के बाद शिवसेना के बागी विधायकों को नोटिस भेजा है। वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।
16 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग
उधर भाजपा (BJP) खेमे की बैठक हो रही है। शिवसेना (Shiv Sena) के प्रमुख और महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी बैठक की। उन्होंने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट का नाम 'शिवसेना बालासाहेब' (Shiv Sena Balasaheb) होने पर चेतावनी दी है और कहा कि वे शिवसेना और बालासाहब के नाम का इस्तेमाल किसी को नहीं करने देंगे। एकनाथ शिंदे समेत 16 बागी विधायकों को सोमवार यानि 27 जून शाम साढ़े 5 बजे तक का वक्त दिया है। बता दें कि शिवसेना ने 16 बागियों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी।
एकनाथ शिंदे गुट कर सकता है बड़ा ऐलान
उधर, डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद एकनाथ शिंदे गुट में नाराजगी है। आगे की रणनीति तय करने के लिए गुवाहाटी स्थित रेडिशन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे के साथ बागी विधायकों की बैठक हो रही है। मीडिया में खबरें है कि आज शाम बड़ा ऐलान हो सकता है।
उद्धव ठाकरे के एकनाथ शिंदे पर हमला
बता दें कि सेना भवन पर शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर जोरदार हमला बोला है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे को हमने बड़ी जवाबदारी दी थी। बालासाहेब ठाकरे के नाम के बिना वोट मांग कर दिखाएं। शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की थी और उन्हीं की रहेगी। शिवसेना मराठी अस्मिता और हिंदुत्व के लिए लड़ती रहेगी। साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरा पिता नहीं बल्कि अपने बाप के नाम पर वोट मांगकर दिखाओ। उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहले वो नाथ थे लेकिन अब दास हो गए हैं।