Manish Sisodia News : 'AAP तोड़कर बीजेपी में आओ, बंद करवा देंगे CBI-ED केस', मनीष सिसोदिया का दावा - भाजपा का आया मैसेज

Manish Sisodia News : मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें बीजेपी की तरफ से ऑफर आया था कि अगर वह भगवा दल में शामिल हो जाएंगे तो उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई के सारे मामले बंद कर दिए जाएंगे...

Update: 2022-08-22 06:23 GMT

Delhi Excise Policy Case : प्रधानमंत्री जी का ऊपर से बहुत दबाव है कि इसको किसी तरह दो-तीन महीने के लिए जेल में डालो - लॉकर जांच के बाद बोले मनीष सिसोदिया 

Manish Sisodia News : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें बीजेपी की तरफ से ऑफर आया था कि अगर वह भगवा दल में शामिल हो जाएंगे तो उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई के सारे मामले बंद कर दिए जाएंगे। बता दें कि मनीष सिसोदिया के घर कुछ दिन पहले दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) को लेकर सीबीआई की रेड पड़ी थी। इसके बाद दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया पर केस भी दर्ज किया गया था।

मनीष सिसोदिया का BJP पर बड़ा आरोप

बता दें कि दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 'मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- 'आप' तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपू हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।'

सीबीआई ने शराब घोटाले से जुड़े दस्तावेज ईडी को सौंपे

सीबीआई ने छापे के बाद मनीष सिसोदिया के घर से शराब घोटाले से जुड़े दस्तावेज जब्त करके उसे ईडी को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी इस मामले में अब आगे की कार्रवाई कर सकती है।

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद मनीष सिसोदिया पर केस दर्ज

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा लिखने से पहले राष्ट्रपति की मंजूरी ली थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की इजाजत के पास सीबीआई ने 17 अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी। बता दें कि सीबीआई दिल्‍ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। किसी केंद्रशासित प्रदेश के विधायक की जांच करने के लिए राष्‍ट्रपति की अनुमति चाहिए होती है।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की संभावना

सिसोदिया के घर छापे के बाद CBI अफसर बरामद कागजात और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को खंगाल रहे हैं। सभी को बुलाकर पूछा जाएगा कि वह सब किसके कहने पर किया गया। अधिकारियों के अलावा मनीष सिसोदिया को भी पूछताछ के लिए जल्द ही बुलाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News