मल्लिकार्जुन खड़गे को 'बलि का बकरा' बता रही हैं मायावती, कहा- बुरे दिनों में दलितों को याद करती है कांग्रेस

Mayawati : कांग्रेस ( Congress ) का इतिहास गवाह है कि उसने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर व इनके समाज की हमेशा उपेक्षा की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge ) का भी वही होने वाला है।

Update: 2022-10-20 08:06 GMT

मल्लिकार्जुन खड़गे को 'बलि का बकरा' बता रही हैं मायावती, कहा- बुरे दिनों मे दलितों को याद करती है कांग्रेस

नई दिल्ली। चौबीस साल बाद वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge ) का कांग्रेस ( Congress ) का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ( Mayawati ) ने सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने अपने ताजा ट्विट में कहा है कि कांग्रेस अपने बुरे समय में ही दलितों ( Dalit Community ) को आगे करती है और उन्हें बलि का बकरा बनाती है। यह उनका छलावा है।

बसपा सुप्रीमो के ट्विट में क्या है


बसपा सुप्रीमो मायावती ( BSP Supremo Mayawati ) ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस ( Congress ) का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर व इनके समाज की हमेशा उपेक्षा व तिरस्कार किया। इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों ( Dalit ) की सुरक्षा व सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं।

कांग्रेस पार्टी ( Congress Party ) अपने अच्छे दिनों के लंबे समय में अधिकांशतः गैर-दलितों को एवं वर्तमान की तरह सत्ता से बाहर होने यानि बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है। क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?

बता दें कि एक दिन पहले दशकों बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge ) कांग्रेस के नये और निर्वाचित अध्यक्ष बने हैं। कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में यह छठी बार है जब कांग्रेस को कोई निर्वाचित अध्यक्ष मिला है। इस पद पर मल्लिकार्जुन निर्वाचन उस समय में हुआ है जब कांग्रेस अपने इतिहास में सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। खुद खड़गे भी मानते हैं यह कठिन जिम्मेदारी है।   

 

Tags:    

Similar News