संसद का मानसून सत्र: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ साईकिल से संसद पहुंचे TMC सांसद, विपक्ष आक्रामक मूड में

मोदी ने कहा कि इस बार कृषि और ग्रामीण पृष्ठभूमि के हमारे सहयोगियों, ओबीसी समुदाय को मंत्री परिषद में स्थान दिया गया है, लेकिन अगर देश की महिलाएं, ओबीसी, किसान के बेटे मंत्री बनते हैं तो शायद कुछ लोग खुश नहीं होते हैं...

Update: 2021-07-19 06:48 GMT

(साईकिल से संसद पहुंचते टीएमसी सांसद, पेट्रोल-डीजल-एलपीजी के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार को घेरेगा विपक्ष)

जनज्वार। संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने लोकसभा में जब नए मंत्रियों का परिचय कराना चाहा तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे पर पीएम मोदी बोले- 'महिलाएं, दलित, पिछड़े मंत्री बने, कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा।' विपक्ष आज कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, ईंधन की कीमतों में वृद्धि और किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा कर रहा है। वहीं, मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा- सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। मोदी ने कहा- अगर 'बाहुबली' बनना है तो वैक्सीन जरूर लगवाएं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैंने अपने 24 सालों की राजनीति में पहली बार देखा है कि प्रधानमंत्री की ओर से नए मंत्रियों का परिचय कराने के दौरान विपक्ष की तरफ से इस तरह का हंगामा हो रहा हो। अभी तक यही परंपरा रही है कि प्रधानमंत्री जब नए सदस्यों का परिचय कराने के लिए खड़े होते हैं तो पूरा सदन चुप होकर उनकी बात को सुनता है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैंने सोचा था कि संसद में उत्साह होगा क्योंकि इतनी महिलाएं, दलित, आदिवासी मंत्री बन गए हैं। इस बार कृषि और ग्रामीण पृष्ठभूमि के हमारे सहयोगियों, ओबीसी समुदाय को मंत्री परिषद में स्थान दिया गया है, लेकिन अगर देश की महिलाएं, ओबीसी, किसान के बेटे मंत्री बनते हैं तो शायद कुछ लोग खुश नहीं होते हैं। इसलिए वे इनका परिचय भी नहीं देने दे रहे हैं।''

अबतक क्या-क्या हुआ

  • पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद साइकिल से संसद पहुंचे।
  • आम आदमी पार्टी  के लोकसभा सांसद भगवंत मान ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
  • कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर चर्चा करने के लिए सदन में कार्यस्थगन नोटिस दिया।
  • कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

Tags:    

Similar News