Omicron Variant : 'मैं पीएम मोदी को फॉलो करता हूं' बिना मास्क सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचने पर संजय राउत का जवाब

Omicron Variant : संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से कहते हैं कि मास्क पहनिए, लेकिन वह खुद नहीं पहनते हैं...

Update: 2021-12-30 14:39 GMT

शिवसेना सांसद की ईडी को चेतावनी, कहा हिम्मत है तो मेरे घर आओ

Omicron Variant : शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) आज गुरुवार को नासिक के एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में वह बिना मास्क पहने हुए नजर आए। कार्यक्रम के बाद उनसे मास्क न पहनने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं प्रधानमंत्री का अनुसरण कर रहा हूं।

संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लोगों से कहते हैं कि मास्क पहनिए, लेकिन वह खुद नहीं पहनते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मास्क पहनने हैं लेकिन मोदी देश के नेता हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी का अनुसरण करता हूं और इसलिए मैं मास्क नहीं पहनता हूं।

हालांकि राउत ने यह भी कहा कि सभी को सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते समय सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल निषेधाज्ञा लागू है लेकिन मेरी इच्छा है कि दिन के समय इस तरह की कोई पाबंदी न हो क्योंकि इससे आर्थिक विकास रुक जाएगा। 

उन्होंने कहा, सुप्रिया सुले (एनसीपी सांसद), सदानंद सुले (सुप्रिया के पति), प्रजक्त तानपूरे (एनसीपी विधायक), वर्षा गायकवाड़ (स्कूल शिक्षा मंत्री) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, सुप्रिया सुले (एनसीपी सांसद), सदानंद सुले (सुप्रिया के पति), प्रजक्त तानपूरे (एनसीपी विधायक), वर्षा गायकवाड़ (स्कूल शिक्षा मंत्री) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए।

बीते चौबीस घंटों के भीतर भारत में ओमिक्रॉन के 180 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 961 मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 263, महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं। 

Tags:    

Similar News