Parliament News : कांग्रेस का तंज - विश्वगुरु का नया काम, अब संसद परिसर में धरने-प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर भी रहेगी रोक!
Parliament News : संसदीय सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि संसद भवन परिसर में कोई सदस्य धरना, हड़ताल, भूख हड़ताल या कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकेगा।
Parliament News : पिछले दो दिनों से असंसदीय भाषा पर बैन को लेकर बवाल थमा भी नहीं कि संसदीय सचिवालय ( parliamentary secretariat ) की ओर से जारी ताजा बुलेटिन पर विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है। संसदीय सचिवालय की ओर से जारी ताजा बुलेटिन पर कांग्रेस ( Congress ) से तंज कसते हुए कहा है कि ये विश्वगुुरु का नया काम है। अब संसद परिसर में धरना और प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है। अपने दावे में कांग्रेस ने एक संसद सचिवालय के एक बुलेटिन को साझा किया है।
दूसरी तरफ ताजा आदेश से विपक्ष एक बार फिर आग बबूला हो गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उस आदेश को साझा कर केंद्र सरकार पर तंज किया है।
7 दिन के अंदर दूसरा विवाद
पिछले एक सप्ताह के अंदर ये दूसरा मौका है जब विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रही है। इससे पहले लोकसभा सचिवालय की तरफ से एक लिस्ट जारी किया गया था जिसमें कई शब्दों को असंसदीय शब्द बताकर उनपर पाबंदी लगा दी गई है। उक्त आदेश में कहा गया था कि अब शब्दों को माननीय संसद के अंदर नहीं बोल पाएंगे। हालांकि, असंसदीय भाषा वाली आदेश पर लोकसभा स्पीकर ने बयान देकर स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी शब्द पर कोई पाबंदी नहीं लगी है।
संसदीय बुलेटिन में क्या है?
संसदीय बुलेटिन में कहा गया है कि संसद भवन परिसर में कोई सदस्य धरना, हड़ताल, भूख हड़ताल या कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकेगा।
पीएम पर कांग्रेस का तंज
बुलेटिन सामने आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने इस आदेश की प्रतिलिपि के साथ ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा 'विश्वगुरु का नया काम- D(h)arna मना है। जयराम रमेश ने विश्वगुरु शब्द का प्रयोग कर पीएम मोदी को सीधे निशाने पर लिया है। बता दें कि पीएम मोदी विश्वगुरु शब्द का प्रयोग अपने भाषणों में समय—समय पर करते रहते हैं। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लिखा कि पीठासीन अधिकारी सदस्यों के साथ टकराव का मंच तैयार क्यों कर रहे हैं? पहले असंसदीय शब्दों पर टकराव और अब ये। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
शरद पवार का पाबंदी लगने से इनकार
Parliament News : दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार नागपुर में जारी बयान में कहा कि हमें स्पीकर की ओर से एक बयान प्राप्त हुआ है। उसमें कहा गया है कि ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। शनिवार को दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों के नेता एक साथ बैठकर चर्चा करेंगे।