PFI Banned : कांग्रेस सांसद ने की RSS पर बैन लगाने की मांग, कहा - देश में अघोषित आपातकाल

PFI Banned : कांग्रेस सांसद के सुरेश ने पीएफआई ( PFI ) पर प्रतिबंध के बाद आरएसएस ( RSS ) पर भी बैन की मांग की है। उन्होंने आरएसएस पर देश में हिंदू सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया है।

Update: 2022-09-28 05:00 GMT

PFI Banned : कांग्रेस सांसद ने की RSS पर बैन लगाने की मांग, कहा - देश में अघोषित आपातकाल

PFI Banned : केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI ) पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने के बाद सियासत शुरू हो गई है। गृह मंत्रालय के फैसेल पर केरल से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में मुख्य सचेतक कोडिकुन्निल सुरेश ( Congress MP kodikunnil Suresh ) ने आरएसएस ( RSS )  पर भी प्रतिबंध ( Ban ) लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना कोई समस्या का समाधा नहीं है। हम आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं।

कांग्रेस सांसद Congress MP kodikunnil Suresh ने कहा कि आरएसएस ( RSS ) पूरे देश में हिंदू सांप्रदायिकता फैला रहा है। पीएफआई ( PFI ) और आरएसएस एक समान हैं इसलिए सरकार को दोनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

संविधान और लोकतंत्र पर हमला : SDPI

वहीं सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ( Social Democratic Party of India ) ने पीएफआई पर केंद्र सरकार ( Modi Government ) द्वारा प्रतिबंध लगाने के फैसले का विरोध किया है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीएफआई पर बैन ( Ban on PFI ) लगाना भारतीय संविधान और लोकतंत्र पर हमला है। एसडीपीआई ने भी केंद्र ने भी कहा है कि देश में अघोषित आपातकाल लागू है।

PFI के सहयोगी संगठनों पर लगा बैन

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी फंडिंग व अन्य देश विरोधी गतिविधियों के चलते भारत में पीएफआई ( PFI ) पर पांच साल के लिए प्रतिबंधित लगा दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से इसके लिए जरूरी अधिसूचना जारी कर दी गई है। यूएपीए एक्ट ( UAPA Act ) के तहत इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है। पीएफआई ( PFI ) के अलावा उसके सहयोगी संगठन रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन, नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन;केरल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। 

Tags:    

Similar News