Presidential Election 2022 : यशवंत सिन्हा होंगे राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के उम्मीदवार, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया नाम का एलान

Presidential Election 2022 : विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विपक्ष की बैठक के बाद इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि 'हमने (विपक्षी दलों ने) सर्वसम्मति से फैसला किया है कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के आम उम्मीदवार होंगे...

Update: 2022-06-21 10:47 GMT

Yashwant Sinha News : मोदी सरकार पर यशवंत सिन्हा का वार, कहा- केंद्र सरकार कर रही है सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग

Presidential Election 2022 : देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर सभी की नजर बनी हुई है। ऐसे में विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विपक्ष की बैठक के बाद इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि 'हमने (विपक्षी दलों ने) सर्वसम्मति से फैसला किया है कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के आम उम्मीदवार होंगे।

कांग्रेस नेता ने की ये घोषणा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विपक्ष के इस चुनाव की वजहें बताते हुए कहा कि यशवंत सिन्हा एक विशेष रूप से योग्य प्रत्याशी होंगे। वे भारत के धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक ताने-बाने को मानने वाले व्यक्ति हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें दुख है कि मोदी सरकार अब तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर एकराय बनाने के लिए गंभीर नहीं हो सकी है।

यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को दिया आभार

वहीं इस बैठक में शामिल होने से पहले यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि 'टीएमसी में उन्होंने मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी, उसके लिए मैं ममता जी का आभारी हूं। अब एक समय आ गया है, जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर अधिक विपक्षी एकता के लिए काम करना चाहिए। मुझे यकीन है कि वह इस कदम को स्वीकार करती है।'


Tags:    

Similar News