Punjab Cabinet : 25 हजार सरकारी नौकरियां देगी पंजाब सरकार, Bhagwant Mann की पहली कैबिनेट का बड़ा फैसला

Punjab Cabinet : पंजाब सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला किया है, कैबिनेट मीटिंग में 25 हजार सरकारी नौकरियों पर मुहर लगाई गई है...

Update: 2022-03-19 11:33 GMT


कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर रो पड़े डॉ.राज बहादुर, अब मुश्किल में पड़ी मान सरकार, IMA ने की मंत्री के इस्तीफे की मांगा 

Punjab Cabinet : पंजाब (Punjab) सरकार की पहली कैबिनेट (Punjab Cabinet) बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant mann) ने बड़ा फैसला किया है| कैबिनेट मीटिंग में 25 हजार सरकारी नौकरियों पर मुहर लगाई गई है| मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार ने युवाओं के बीच बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने का वादा किया था| बता दें कि जिन 25 हजार सरकारी नौकरियों पर मुहर लगी है, इनमें से दस हजार नौकरियां पुलिस विभाग में निकलेंगी, वहीं 15 हजार नौकरियां बाकी अलग- अलग विभाग में आएंगी|

पंजाब सरकार एक महीने में निकाल देगी नौकरियां

पंजाब कैबिनेट के फैसले के अनुसार एक महीने में ये नौकरियां निकाली जाएंगी| पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के अन्य चुनावी वादों में, पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arwind Kejriwal) ने राज्य के अवसर पैदा करने, 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था| 18 साल से उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति माह देने का भी वादा किया था| बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और नशीली दवाओं के खतरे को नियंत्रित करने का दावा भी किया था|

23 मार्च को शुरू होगी भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन

बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की थी कि 23 मार्च को शहीद दिवस पर राज्य में एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू की जाएगी| बता दें कि भगवंत मान ने कहा था कि लोग व्हाट्सप्प जे जरिए भ्रष्टाचार के खिला शिकायत दर्ज कर सकेंगे|

16 मार्च को ली थी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

बता दें कि इससे पहले भगवंत मान ने 16 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी| गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने हाल ही में संपन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की और 92 सीटों पर जीत हासिल की| आम आदमी पार्टी ने पंजाब में इस प्रचंड जीत के जरिए अपने ज्यादातर प्रतिद्वंद्वियों को सियासी रेस से बाहर कर हाशिए पर छोड़ दिया है|

(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रु-ब-रु कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा। इसलिए आगे आएं और अपना सहयोग दें।)

Tags:    

Similar News