Rahul Gandhi Twitter Followers : 'मोदी सरकार के दबाव में नहीं बढ़ रहे मेरे फॉलोअर्स', राहुल गांधी ने ट्विटर CEO को लिखा पत्र
Rahul Gandhi Twitter Followers : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के सीईओ को पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agarwal) को पत्र लिखा है, उन्होंने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार के दबाव के चलते सोशल मीडिया साइट उनके फोलोअर्स को सीमित कर रही है....
Rahul Gandhi Twitter Followers : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार (Modi Govt) के दबाव में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या नहीं बढ़ने दे रहा है। राहुल गांधी का आरोप है कि अब जबकि आम लोगों तक पहुंचने का सबसे अच्छा माध्यम सोशल मीडिया तब मोदी सरकार लोगों को हमसे जुड़ने से रोक रही है। यह लोकतंत्र के लिए घातक है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के सीईओ को पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agarwal) को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार के दबाव के चलते सोशल मीडिया साइट (Rahul Gandhi Twitter Followers) उनके फोलोअर्स को सीमित कर रही है।
उन्होंने अपने पत्र में कहा, आप पर यह सुनिश्चित करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि ट्विटर इंडिया (Twitter India) में सत्तावाद के विकास में सक्रिय रूप से मदद करता है। दुनियाभर में उदार लोकतंत्र और सत्तावाद के बीच वैचारिक लड़ाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा आकार दिया जा रहा है। यह उनपर एक बड़ी जिम्मेदारी डालता है जो ट्विटर जैसी कंपनियों के शीर्ष पर हैं।
हालांकि ट्विटर ने इन आरोपों को खारिज किया है कि वह किसी दबाव में फॉलोअर्स की संख्या कम कर रहा है। ट्विटर ने कहा कि हम भी चाहते हैं फॉलोअर्स की संख्या अकाउंट के साथ दिखे लेकिन हम यह भी मानते हैं कि फॉलोअर्स वास्तविक हों। ट्विटर के पास हेरफेर और स्पैम के लिए कोई जगह नहीं है। हम मशीन लर्निंग टूल्स के जरिए हर सप्ताह बड़े पैमाने पर बॉट फॉलोअर्स और स्पैम की छंटनी करते हैं। ऐसे में फॉलोअर्स की संख्या में कमी हो सकती है।