Ramdas Athawale : रामदास अठावले ने महंगाई के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, ट्वीटर यूजर्स ने लिखा मोदी जी 8 सालों से झुनझुना बजा रहे हैं क्या

Ramdas Athawale : जहां कांग्रेस महंगाई के मुद्दों को लेकर जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर रामदास अठावले कांग्रेस को ही महंगाई का जिम्मेदार बता रहे हैं...

Update: 2022-08-07 07:10 GMT

रामदास अठावले ने महंगाई पर दिया बयान, इसके लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, यूजर ने लिखा मोदी जी 8 सालों से झुनझुना बजा रहे हैं क्या

Ramdas Athawale : कांग्रेस महंगाई के मुद्दों को लेकर काफी दिनों से मोदी सरकार पर निशाना बना रही है। महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन देश भर में चल रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया लिया था। हालाँकि उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया था। जहां कांग्रेस महंगाई के मुद्दों को लेकर जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी ओर रामदास अठावले कांग्रेस को ही महंगाई का जिम्मेदार बता रहे हैं।

कांग्रेस ही है महंगाई के लिए जिम्मेदार

हालाँकि बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा किये जा रहे प्रदर्शनों को केवल ईडी से ध्यान भटकाने के लिए बताया। इसी मुद्दे को लेकर केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ऐसा बयान दे दिया कि वो इसे लेकर खुद ही जनता के सवालों के बीच फस गए। रामदास अठावले ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "अमित शाह जी ने जो भूमिका रखी है, उसका हम स्वागत करते हैं। कांग्रेस सेक्युलर-सेक्युलर करती है, लेकिन उसका अर्थ नहीं समझती है। सेकुलरिज्म का अर्थ होता है सर्व धर्म सम्भाव।

जिस तरह मोदी जी ने आज के दिन ही राम मंदिर की नींव रखी थी लेकिन आज के दिन ही कांग्रेस के नेताओं ने काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है। लेकिन महंगाई बढ़ाने के लिए कौन जिम्मेदार है। कांग्रेस 75 सालों में 60 से अधिक सालों तक सत्ता में रही। कांग्रेस के पास महंगाई कम करने का मौका था लेकिन उनकी तरफ से महंगाई कम नहीं हुई। अब राजनीति और नौटंकी करने के लिए कांग्रेस ने काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

सस्ता नशा करके आए हैं

रामदास अठावले अपने इस बयान को लेकर विवादों में ऐसे घिरे कि अब लोग उनके ऊपर ही निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ये जरूर सस्ता नशा करके आए हैं। दया पता करो आखिर इन्होंने कौन सा नशा किया है की पिछले 8साल से ये सत्ता में रहते दूसरे को जिम्मेदार बता रहा हैं। वहीं एक दूसरे यूजर लिखते हैं कि सब के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है। तो क्या मोदी जी 8 सालों से झुनझुना बजा रहे हैं क्या। 

Tags:    

Similar News