Samvidhan Diwas पर मायावती बोलीं - निजी क्षेत्रों में लागू हो आरक्षण, कृषि कानूनों को देर से वापस लिया गया, जानें इसके मायने
Samvidhan Diwas मनाने का हमारे पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इसलिए बसपा संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेगी।;

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर मीडियाकर्मियों से बातचीत की।
Samvidhan Diwas : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने संविधान दिवस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संविधान के नैतिक मूल्यों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसलिए संविधान दिवस मनाने का हमारे पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इसलिए बसपा संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्रों में लागू हो आरक्षण की व्यवस्था। साथ ही किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को देरी से वापस लिया।