Santosh Bangar Viral Video: एकनाथ शिंदे गुट के नेता पर लगा कैटरिंग मैनेजर के साथ मारपीट करने का आरोप, वीडियो सोशल पर हुई वायरल
Santosh Bangar Viral Video: कैटरिंग मैनेजर पर आरोप लगाया गया है कि उसने घटिया गुणवत्ता वाला मिड डे मील परोस रहा था। राज्य सरकार की मिड डे मील योजना के तहत श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को भोजन वितरित किया जाता है...;
Santosh Bangar Viral Video: शिवसेना के बागी शिंदे गुट के विधायक संतोष बांगर का एक निजी मैनेजर के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संतोष बांगर पर कैटरिंग मैनेजर ने आरोप लगते हुए कहा कि उन्होंने उसकी बात सुनी तक नहीं और उसे थप्पड़ जड़ दिया।
मिड डे मील योजना के तहत मिलता है श्रमिकों को खाना
यह घटना संतोष बांगर के निर्वाचन क्षेत्र हिंगोली की है। कैटरिंग मैनेजर पर आरोप लगाया गया है कि उसने घटिया गुणवत्ता वाला मिड डे मील परोस रहा था। राज्य सरकार की मिड डे मील योजना के तहत श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को भोजन वितरित किया जाता है। इसके लिए विभाग द्वारा एक निजी ठेकेदार को ठेका दिया जाता है। हिंगोली शहर में मजदूरों को बांटने से पहले ठेकेदार के परिसर में खाना तैयार किया जाता है।
श्रमिकों को परोसा जा रहा खराब गुणवत्ता का खाना
घटना के सामने आने के बाद संतोष बांगर ने बताया कि उन्हें मजदूरों को घटिया गुणवत्ता वाला भोजन परोसे जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने उस परिसर पर दौरा किया जहां खाना बना कर तैयार किया जाता है। संतोष बांगर ने बताया की दौरा करने के दौरान उन्हें पता चला की जो खाना ठेकेदार द्वारा श्रमिकों को परोसा जा रहा है वो बहुत ही खराब गुणवत्ता का था। सरकार द्वारा जो मेनू तैयार किया जाता है ये खाना उसके अनुसार भी नहीं था। वायरल हो रही वीडियो में संतोष बांगर यह कह रहे हैं कि जिले के कलेक्टर से तुरंत संपर्क करें और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को निलंबित करें। शिंदे सरकार बनने के बाद से ही ऐसी कई खबरे आईं कि उनके समर्थक नेताओं ने गुंडागर्दी की। कुछ दिन पहले ही विधायक प्रकाश सुर्वे से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसमे उन्होंने विवादित बयान दिया और विरोधियों को धमकी दी है।