Shashi Tharoor : ओमिक्रॉन वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है 'ओ मित्रों', इस वायरस का तोड़ नहीं, शशि थरूर ने पीएम मोदी पर कसा तंज

Shashi Tharooor : थरूर ने अपने ट्वीट में कहा, ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक तो ओ मित्रों है, हम इसके नतीजे भी भुगत रहे हैं, हर दिन सांप्रदायिकता, ध्रुवीकरण और नफरत बढ़ रही है। संविधान और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है....

Update: 2022-01-31 13:12 GMT

ये क्या! मोदी सरकार ने शशि थरूर को संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटाया, भाजपा सांसद ने ओम बिरला से की उन्हें बहाल करने की मांग

Shashi Tharooor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अक्सर अपने भाषणों मित्रों शब्द का इस्तेमाल करते रहते हैं। इसी को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। थरूर ने निशाना साधते हुए कहा कि ओ मित्रों कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Varriant) से भी कहीं ज्यादा खतरनाक है। ओ मित्रों एक ऐसा खतरनाक वायरस है जिसका कोई तोड़ नहीं है।

थरूर ने अपने ट्वीट में कहा, ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक तो ओ मित्रों है। हम इसके नतीजे भी भुगत रहे हैं। हर दिन सांप्रदायिकता, ध्रुवीकरण और नफरत बढ़ रही है। संविधान और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। इस वायरस का तो कोई माइल्ड वैरिएंट भी नहीं है।

थरूर ने यह निशाना तब साधा है जब पेगासस के मामले पर सरकारक घिरी हुई है। न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा पेगासस को लेकर ताजा रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद अब कांग्रेस संसद में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। कहा जा रहा है कि थरूर इसी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे। कांग्रेस पार्टी पेगासस के मुद्दे पर आक्रामक रही है।

थरूर इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी पर भी निशाना साध चुके हैं। तब उन्होंने भाजपा पर हिंदू मुस्लिम मुद्दों को लेकर हमला बोला था। थरूर ने ट्वीट कर कहा था- तुम्हें इल्म नहीं तुमने कितना नुकसान किया है इस मुल्क को, श्मसान और कब्रिस्तान किया है, गंगा जमुनी तहजीब का अपमान किया है, भाई-भाई को हिंदू मुसलमान किया है।

Tags:    

Similar News