आजतक की एंकर श्वेता सिंह की टिप्पणी को शशि थरूर ने बताया सैनिकों का अपमान, कहा मुंह खोलें मोदी
सरकार की तरफदारी के लिए मीडिया का इस तरह देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों को दोषी ठहराना अस्वीकार्य और अक्षम्य है....;
जनज्वार। आजतक की एंकर श्वेता सिंह द्वारा चीनी सैनिकों के हाथों मारे गये सैनिकों पर यह प्रतिक्रिया देना कि इसके लिए सरकार नहीं सेना दोषी है, एक बड़ी बहस खड़ी कर दी है। श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं और अब इस पर कई राजनीतिक, सामाजिक और फिल्मी हस्तियों ने भी टिप्पणी की है।
श्वेता सिंह का बॉर्डर पर चीनी सेना के अतिक्रमण के लिए बजाय सरकार के सेना को दोषी ठहराने वाला वीडियो शेयर करते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया है, 'यह बहुत अपमानजनक है। जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के बजाय हमारी सरकार चुप है, जो काफी बुरा है। मीडिया का इस तरह देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों को दोषी ठहराना अस्वीकार्य और अक्षम्य है। इस पर पीएम मोदी को कुछ बोलना चाहिए, मुंह खोलिये मोदी जी।
This is frankly disgraceful. For our silent government to evade its responsibilities to the public is bad enough; for its accomplices in the media to blame the soldiers who have sacrificed their lives for our country is unacceptable & unforgivable. It's time for PM to speak. pic.twitter.com/8OHH5vLFrG
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 17, 2020
इससे पहले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी श्वेता सिंह के वीडियो को रिट्वीट किया है। अनुराग कश्यप मोदी की चुप्पी पर पहले ही टिप्पणी कर चुके हैं कि 'आख़िर तक सब देशद्रोही हो जाएँगे और एक ही देशभक्त बचेगा। वो जो गुफा मैं बैठा होगा। Hitler की तरह।'
आख़िर तक सब देशद्रोही हो जाएँगे और एक ही देशभक्त बचेगा । वो जो गुफा मैं बैठा होगा। Hitler की तरह ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 16, 2020
जेएनयू के पूर्व छात्रनेता कन्हैया कुमार ने मोदी की चीनी हमले में मारे गये सैनिकों की मौत पर चुप्पी पर ट्वीट किया है, 'डंका नहीं बज रहा था, ढ़ोल फट रहा था। जिसे सौंपी हिन्द की ज़िम्मेदारी, वो झूठ बोलकर देश को ठग रहा था।'
डंका नहीं बज रहा था, ढ़ोल फट रहा था।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) June 17, 2020
जिसे सौंपी हिन्द की ज़िम्मेदारी, वो झूठ बोलकर देश को ठग रहा था।
इससे पहले भी कन्हैया कुमार ने गोदी मीडिया पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था, 'हमारे यहाँ तो 'एंकर' ही सरकार के लिए 'बंकर' का काम कर देते हैं।'