मोदी-शाह हरेन पांड्या की तरह करवा सकते हैं मेरी हत्या, इन दोनों ने RSS के सर्वोच्च पदाधिकारियों को भी दिया झांसा : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी
Subramanian Swamy Newe : भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी हत्या को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला दावा किया है, उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हरेन पांडेय के जैसा उनका भी हाल करवा सकते हैं...
Subramanian Swamy Newe : भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी हत्या को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला दावा किया है। बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट में दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हरेन पांडेय के जैसा उनका भी हाल करवा सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि मोदी या मुझ पर हरेन पांड्या जैसी योजना नहीं बना रहे हों।
PM मोदी और अमित शाह पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट लिखा है कि 'मुझे उम्मीद है कि मोदी और शाह मेरे खिलाफ हरेन पांडे जैसी योजना नहीं बना रही हों लेकिन अगर ऐसा होता है तो मुझे अपने दोस्तों को सचेत करना पड़ सकता है। याद रहे जो मेरे साथ जैसा करता है, मैं उसी तरह जवाब देता हूं। इन दोनों ने आरएसएस के सर्वोच्च अधिकारियों को भी झांसा दिया है।
बता दें कि यह पहली बार है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि वह लगातार मोदी सरकार के फैसलों की आलोचना करते रहते हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने यूजर का ट्वीट किया रिट्वीट
बता दें कि इसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्विटर यूजर का ट्वीट भी रिट्वीट किया है, जिसमें उस व्यक्ति ने सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि 'सर कृपया आप सुरक्षित स्थान पर चले जाएं हरेन पांड्या के साथ क्या हुआ यह तो हम सभी जानते हैं। मोदी-शाह आपको मारने की योजना बना रहे हैं। आशा है कि अदालत आप के बचाव में आएगी।
2003 में हुई थी हरेन पांड्या की हत्या
जानकारी के आपको बता दें कि हरेन पांड्या गुजरात के पूर्व गृह मंत्री थे। 26 मार्च 2003 को हरेन पांड्या को दो अज्ञात हमलावरों ने मार डाला था। उन पर अहमदाबाद के लोग गार्डन में सुबह की सैर के दौरान गोलियां चलाई गई थी। हरेन पांड्या का शव 2 घंटे तक उनकी कार में पड़ा रहा था। इस हत्या को लेकर हरेन पांड्या के पिता ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए थे। नरेंद्र मोदी और हरेन पांड्या के बीच मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद तनातनी देखने को मिली थी।