T Raja Controversial Speech : 'नूपुर शर्मा से दिल नहीं भरा, मुस्लिमों को उकसाना चाहती है BJP', टी राजा के विवादित बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

T Raja Controversial Speech : पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद टी राजा की गिरफ्तारी को लेकर मचे बवाल के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है, असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि बीजेपी मुस्लिमों को उकसाना चाहती है...

Update: 2022-08-23 10:02 GMT

T Raja Controversial Speech : 'नूपुर शर्मा से दिल नहीं भरा, मुस्लिमों को उकसाना चाहती है BJP', टी राजा के विवादित बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

T Raja Controversial Speech : पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद टी राजा की गिरफ्तारी को लेकर मचे बवाल के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि बीजेपी मुस्लिमों को उकसाना चाहती है। यही वजह है कि इनके नेता इस तरह के बयान देते रहते हैं। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि 'मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) विवाद को लेकर बीजेपी का दिल नहीं भरा है, जो एक बार फिर आपके नेता ऐसी बयानबाजी पर उतर आए हैं।'

असदुद्दीन ओवैसी ने की टी राजा के विवादित बयान की निंदा

हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'मैं बीजेपी विधायक टी राजा (T. Raja Singh) के विवादित बयान की निंदा करता हूं। इसके साथ ही बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि वह अब क्यों नहीं इस पर जवाब दे रही है।' वहीं टी राजा के विवादित बयान के बाद हैदराबाद में 'सर तन से जुदा' के नारे को लेकर ओवैसी ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। मेरी लोगों से अपील है कि वे इस तरह का काम कतई न करें। किसी भी तरह से कानून को हाथ में न लें।

बीजेपी पर लगाया मुसलमानों को उकसाने का आरोप

बीजेपी विधायक टी राजा के कथित विवादित बयान के बाद हैदराबाद में बवाल मचा हुआ हैं। इस मामले पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी मुस्लिमों से नफरत करती है। बीजेपी चाहती है कि यहां का माहौल बिगड़ जाए। साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं बीजेपी विधायक टीराजा के विवादित बयान की निंदा करता हूं। मेरी लोगों से अपील है कि वे कानून अपने हाथ में न लें और माहौल बनाए रखें। मैं यहां की आवाम से गुजारिश करता हूं कि राजनीतिक लड़ाई लड़ें, दंगा करने की जरूरत नहीं है। दरअसल विधायक टी राजा पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ एक वीडियो शेयर कर टिप्पणी की थी। जिसके बाद टी राजा की गिरफ्तारी के साथ ही तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भी हिरासत में लिया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि हैदराबाद में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो को लेकर यह पूरा विवाद है। दरअसल फारूकी के शो को लेकर बीजेपी विधायक टी राजा ने कहा था कि हम उनका शो आयोजित नहीं होने देंगे। इसके लिए बाकायदा राजा ने यू ट्यूब पर एक वीडियो भी जारी किया था। जिसे विवादों में घिरता देख यू ट्यूब की ओर से डिलीट कर दिया गया। राजा पर आरोप है कि इसी वीडियो में ही जब वे फारूकी के शो को लेकर बयान दे रहे थे, तभी मोहम्मद पैगंबर पर कथित रूप से टिप्पणी कर दी। जिसके बाद से पूरे हैदराबाद में राजा को लेकर बवाल फैल गया।

Tags:    

Similar News