'देश जानना चाहता है पाकिस्तान को हमले की सूचना क्यों दी?' सुप्रिया श्रीनेत्र ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछे कड़े सवाल

राहुल गांधी कहते हैं, 'विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ़ बयानबाजी नहीं है - यह निंदनीय है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा, हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है...

Update: 2025-05-19 12:40 GMT

Foreign Minister S Jaishankar Controversy : विदेश मंत्री जयशंकर जी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद मीडिया को दिए गये वक्तव्य “हमने हमला करने से पहले पाकिस्तान को सूचित कर दिया था। हमने बता दिया था कि हम हमला आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर पर करेंगे, सेना पर नहीं। आपकी सेना को इसमें शामिल होने की ज़रूरत नहीं है, उसके पास इससे बाहर रहने का विकल्प है।” पर विपक्ष हमलावर हो गया है। राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम कद्दावर नेता मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

राहुल गांधी कहते हैं, 'विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ़ बयानबाजी नहीं है - यह निंदनीय है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा, हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है।'

Full View

वहीं इस मसले पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सवाल उठाते हुए कहती हैं, 'क्रोनोलॉजी समझिए! विदेश मंत्री जयशंकर जी ने ख़ुद मीडिया को दिए वक्तव्य में कहा “हमने हमला करने से पहले पाकिस्तान को सूचित कर दिया था. हमने बता दिया था कि हम हमला आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर पर करेंगे, सेना पर नहीं. आपकी सेना को इसमें शामिल होने की ज़रूरत नहीं है, उसके पास इससे बाहर रहने का विकल्प है।” मतलब ख़ुद सरकार ने पाकिस्तान को आगाह किया और फिर यह सोचा कि वो कुछ नहीं करेंगे - हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे।

सुप्रिया श्रीनेत सवाल उठाती हैं—

—सूचित करने का क्या मतलब होता है?

—हमने पाकिस्तान पर इतना भरोसा कैसे कर लिया?

—क्या हमने सेना के जांबाज़ों को ख़तरे में नहीं डाला?

—क्या हमने दुर्दांत आतंकियों को भाग जाने का मौक़ा नहीं दिया?

—क्या इसके चलते हमारी सेना के यंत्रों और जहाज़ों का नुक़सान हुआ?

—यह देश जानना चाहता है कि पाकिस्तान को हमले की सूचना हमने क्यों दी?

सुप्रिया कहती हैं, 'इन सवालों को उठाने के लिए आप नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को कुछ भी कहिए, लेकिन जवाब तो पूरा देश मांग रहा है।'

गौरतलब है कि विपक्ष के हमलावर होने के बाद अब विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया है। एस जयशंकर के बयान पर विदेश मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी।'

Full View

न्यूज एजेंसी एएनआई ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा, "विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का प्रारंभिक चरण है। इसे गलत तरीके से ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले बताया जा रहा है। तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।"

वहीं कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर के इस्तीफे की मांग रख दी है। जयराम रमेश ने एक्स हैंडल पर लिखा है, 'विदेश मंत्री- अपने अमेरिकी समकक्ष की ओर से किए जा रहे दावों का जवाब तक नहीं देते हैं, उन्होंने एक असाधारण रहस्योद्घाटन किया है. वह अपने पद पर कैसे बने रह सकते हैं, ये समझ से परे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून, 2020 को चीन को सार्वजनिक रूप से क्लीनचिट दे दी और हमारी बातचीत की स्थिति खत्म कर दी। जिस शख्स को उन्होंने विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त किया, उसने इस बयान से भारत को धोखा दिया है।'

Tags:    

Similar News