The Kashmir Files को योगी सरकार ने किया टैक्स फ्री, जयंत चौधरी ने उठाए सवाल

The Kashmir Files : 1990 में कश्मीर में पंडितों पर हुए अत्याचार और नरसंहार को दिखने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है, जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने योगी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है...

Update: 2022-03-15 07:01 GMT

Jayant Chaudhary News : 1990 में कश्मीर में पंडितों पर हुए अत्याचार और नरसंहार को दिखने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है| बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को यह आदेश दिया| हालांकि राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने योगी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है| बता दें कि जयंत चौधरी ने ट्वीट कर योगी सरकार को पेट्रोल डीजल और कृषि उपकरणों से टैक्स घटाने की नसीहत देते हुए पूछा है कि फिल्म को टैक्स फ्री करने का क्या मतलब है|

जयंत चौधरी ने फैसले पर उठाया सवाल

बता दें कि जयंत चौधरी ने योगी सरकार के फैसले के बाद तुरंत ट्वीट करते हुए इस फैसले पर सवाल पूछा है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'डीज़ल पेट्रोल पर शुल्क घटाओ| किसान के ट्रैक्टर और उपकरण पर टैक्स घटाओ| सिनेमा फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने का क्या अर्थ है|'

हालांकि जयंत चौधरी के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स सपोर्ट कर रहे है तो वहीं कुछ यूजर्स ने आपत्ति जाहिर की है| बता दें कि एक यूजर ने जब जयंत चौधरी को एक खबर दिखते हुए कहा कि ट्रेक्टर इंडस्ट्री जीएसटी चाहता है तो जयंत चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि वह उद्योग के नजरिए की नहीं बल्कि किसानों की बात कर रहे हैं|

योगी सरकार ने किया फिल्म को टैक्स फ्री

बता दें कि इन दिनों काफी चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है| यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी है| सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि उत्तर प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है।

फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की उमड़ रही है भीड़

बता दें कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को दुनिया के सामने लेन वाली फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं| सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है| यूपी और उत्तराखंड समेत 7 बीजेपी शासित राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है| इससे इन राज्यों में दर्शकों को यह फिल्म देखने के लिए सस्ते में टिकट मिल जाएगी|

Tags:    

Similar News