राजस्थान: कांग्रेस के दो विधायक पार्टी से निलंबित, सरकार गिराने की साजिश को लेकर 3 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज
राजस्थान में एक ऑडियो टेप वायरल होने के बाद राजनैतिक स्थितियां पल-पल बदल रहीं हैं। दोनों गुटों के बीच सुलह-सफाई का रास्ता अब धीरे-धीरे बंद होता जा रहा है।
जनज्वार। राजस्थान में एक ऑडियो टेप वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सचिन पायलट गुट के दो विधायकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। दोनों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए पहली बार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम लिया है।
राजस्थान सरकार को अस्थिर करने की साजिश के आरोप में कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा एवं दो अन्य गजेंद्र सिंह और संजय जैन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कांग्रेस चीफ व्हिप महेश शर्मा ने खुद मीडिया को इसकी जानकारी दी।
SOG के एडीजी अशोक राठौर ने मीडिया से कहा 'कांग्रेस नेता महेश जोशी की ओर से दो कंप्लेंट किए गए थे। ये कल वायरल हुई ऑडियो को लेकर थे। हमने विभिन्न धाराओं के तहत कंप्लेंट लॉज कर ली है। ऑडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।'
राजस्थान में राजनैतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। कांग्रेस ने अब पायलट गुट के विधायकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार, 15 जुलाई को सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस जारी किया गया था। दो दिनों में जबाब देना था, जिसकी मियाद आज पूरी होगी। इसी बीच एक वायरल हुए टेप का हवाला देते हुए पार्टी के दो विधायकों भंवरलाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
कॉंग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज मीडिया से कहा 'कल शाम और आज दो टेप सामने आए हैं। उनसे साफ है कि बीजेपी द्वारा कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है। विधायकों की निष्ठा को खरीदने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। ये साफ है कि भाजपा और मोदी सरकार चीन और कोरोना से लड़ने की बजाय सत्ता लूटने का काम कर रही है।सचिन पायलट आगे आएं और अपनी स्थिति साफ करें।'
प्रथमदृष्टया सरकार गिराने की साजिश में कथित रूप से भूमिका के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर SOG द्वारा कार्रवाई की जाय। मामले की पूरी जांच हो। विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ भी SOG कार्रवाई करे।
बताया जाता है कि वायरल ऑडियो टेप में कथित रूप से सरकार गिराने के लिए लेनदेन की बात कही जा रही है, जिसमें बीजेपी नेता और पायलट गुट के विधायक बात कर रहे हैं। हालांकि इस ऑडियो की अभी किसी भी स्तर पर पुष्टि नहीं हुई है।
उधर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस टेप में अपनी आवाज न होने की बात कही है। उन्होंने मीडिया से कहा 'मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। उस टेप में मेरी आवाज नहीं है।'
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से कहा 'बीजेपी राजस्थान में कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करती है। वास्तव में कांग्रेस अपने लोगों को साथ रखने में नाकाम रही है और इस हताशा में एक तैयार किए गए ऑडियो टेप द्वारा बीजेपी पर आरोप लगा रही है।'
कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से SOG में शिकायत दर्ज करा दी है। पार्टी के चीफ व्हिप महेश जोशी ने कहा 'मैंने special operation group(SOG) में इसकी शिकायत की है और जांच करने का अनुरोध किया है। केस दर्ज कर कार्रवाई की भी मांग की है।मैंने सिर्फ गजेद्र सिंह का नाम लिया और लोग अनुमान लगा रहे हैं। SOG की जांच में पता चल जाएगा।'
हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए अब जाहिर तौर पर कहा जा सकता है कि गहलोत और पायलट गुट के बीच किसी तरह के समझौते के रास्ते धीरे-धीरे बंद होते जा रहे हैं। इससे पहले कल बताया जा रहा था कि कांग्रेस आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस की ओर से दोनों गुटों में समझौते का प्रयास वरीय नेताओं द्वारा किया गया था।