Udaipur Kanhaiyalal Murder Case : कन्हैयालाल के कातिल गौस मोहम्मद ने पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग, राजस्थान के गृह राज्यमंत्री का बड़ा बयान

Udaipur Kanhaiyalal Murder Case : राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने बयान दिया है कि कन्हैया लाल के कातिल गौस मोहम्मद के सम्बन्ध पाकिस्तान से थे, गौस मोहम्मद ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी...

Update: 2022-06-29 13:30 GMT

Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : कन्हैयालाल हत्याकांड का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, बजरंग दल के कार्यकर्ता को दी गई सुरक्षा

Udaipur Kanhaiyalal Murder Case : राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने बयान दिया है कि कन्हैया लाल के कातिल गौस मोहम्मद के सम्बन्ध पाकिस्तान से थे। गौस मोहम्मद ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी। राजेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा था, कि गौस मोहम्मद की पाकिस्तान में लगातार पिछले 3 साल से फोन पर बातचीत हो रही थी। गौस मोहम्मद लगभग 45 दिन पाकिस्तान में रहकर भी आया था। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है इसका कोई अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर कुछ जो ऐसे रेडिकल एलिमेंट हैं, उससे लिंक नहीं हो।

हत्याकांड पर सीएम अशोक गहलोत ने दिया बयान

बता दें कि इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने भी इस हत्याकांड के संबंध में बयान दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि 'ये जो खबरें आ रही हैं, जिसने हत्या की है उनके क्या प्लान थे, क्या षड्यंत्र था, किससे लिंक है, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कोई ऐसी एजेंसी है क्या जिससे लिंक है, वो तमाम बातों का खुलासा होगा।

बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि 'इसको हम उस गंभीरता से ले रहे हैं कि घटना कोई मामूली नहीं है और ऐसे हो नहीं सकती। जब तक इसका कोई अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर कुछ जो ऐसे रेडिकल एलिमेंट हैं, उससे लिंक नहीं हो तब तक ऐसी घटना होती ही नहीं है, ये अनुभव कहता है, उसी रूप में इसकी जांच-पड़ताल शुरू की गई है।

सीएम अशोक गहलोत ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

सीएम अशोक गहलोत ने इस मुद्दे को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में मुकदमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है, इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी जिसमें राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी। पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें।

Tags:    

Similar News