UP Election 2022 : अखिलेश यादव हुए हमलावर, बोले- पहले और दूसरे चरण में हुआ BJP का सफाया, गर्मी निकालने वालों के नेता पड़े ठंडे

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने औरैया की एक जनसभा में दावा किया है कि पहले चरण से ही बीजेपी का सफाया होना शुरू हो गया है, दूसरे चरण में भी बीजेपी का सफाया हुआ है, जो लोग गरमी निकालने की बात कह रहे थे, पहले चरण के बाद ही उनके नेता-कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं...

Update: 2022-02-16 09:41 GMT

BJP ने महंगाई का तोहफा देकर उतारा वोटर्स का कर्ज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की सरगर्मिया तेज है| ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है| इस क्रम में समाजवादी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Prdesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार केंद्र की भाजपा (BJP) सरकार और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार पर हमलावर रहते है| इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर हमला बोला है| अखिलेश यादव ने आज बुधवार 16 फरवरी को ओरैया में एक चुनावी जनसभा में यहां के लोगों से भी जीत दिलाने की अपील करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है|

सीएम योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने औरैया की एक जनसभा में दावा किया है कि उनके गठबंधन को पहले और दूसरे फेज में जीत मिल गई है| साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि औरैया का चुनाव तो घर के आसपास का है| बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'पहले चरण से ही बीजेपी का सफाया होना शुरू हो गया है| दूसरे चरण में भी बीजेपी का सफाया हुआ है| जो लोग गरमी निकालने की बात कह रहे थे, पहले चरण के बाद ही उनके नेता-कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं| बुंदेलखंड में हमें जो जनसमर्थन मिला, उसके बाद बीजेपी के नेता सन्न पड़ गए| औरैया आते-आते जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा चुनाव बीजेपी के लोग शून्य हो जाएंगे|'

आशीष मिश्रा की रिहाई पर कसा तंज

साथ ही अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी मामले में आशीष मिश्रा के जमानत पर भी तंज कसा है| समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'आपलोगों ने अखबारों में पढ़ा होगा| 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गया| गाड़ी से किसानों को कुचलने वाले मंत्री पुत्र को जमानत मिल गई| जो पैरवी सरकार को करनी चाहिए थी वो नहीं की गई| हम समाजवादी लोग भरोसा दिलाते हैं कि सरकार बनने वाली है, ऐसी पैरवी होगी कि जिसने किसानों की जान ली वो तो जेल जाएंगे ही लेकिन उनके पालने-पोसने वालों को भी जेल भेजेंगे|'

किसानों के मुद्दों का जिक्र

अखिलेश यादव ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 'आज किसी फसल की कीमत सरकार नहीं दे पा रही| खाद किसी को नहीं मिल पाई| बोरी में से भी चोरी हो गई इसीलिए हम अपनी जेब में लाल पोटली लेकर चल रहे हैं| ये लाल पोटली हमारे किसानों के अन्न से भरी है| मैंने सब लोगों से कहा है कि बीजेपी के खिलाफ अन्न संकल्प लो| इन्हें उत्तर प्रदेश से हराओ और हटाओ भी|'

युवाओं को मिलेंगी नौकरी

बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने आगे कहा कि 'सभी सरकारी खाली पदों को भरने के साथ फौज और पुलिस की नौकरी निकलेंगी| एएसपी पर हर फसल खरीदने का काम होगा| समाजवादी पेंशन 500 रुपये देते थे लेकिन पार्टी ने तय किया है कि सरकार बनेगी तो साल के 18 हजार महिलाओं और गरीब परिवार को पेंशन के रूप में दिए जाएंगे|'

साथ ही अखिलेश यादव ने उम्र की छूट की सीमा बढ़ाने का वादा करते हुए संकल्प पत्र में शामिल बिजली में छूट समेत अन्य वादाओं का भी जिक्र किया| वहीं अखिलेश यादव ने योगी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर के दावे पर तंज कसते हुए फिर आरोप लगाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मुकदमे भी वापस लिए है|

Tags:    

Similar News