UP Election 2022 : अखिलेश यादव का CM योगी पर हमला, बोले- पहले चरण में ही गर्मी निकालने वालों के समर्थक पड़े ठंडे

UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि जो किसी की गर्मी निकालने चले थे, पहले चरण में ही उनके अपने समर्थक ठंडे पड़ गए हैं...

Update: 2022-02-11 15:27 GMT

BJP ने महंगाई का तोहफा देकर उतारा वोटर्स का कर्ज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। इस बीच पहले चरण की वोटिंग को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा दावा किया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि जो किसी की गर्मी निकालने चले थे, पहले चरण में ही उनके अपने समर्थक ठंडे पड़ गए हैं। बता दें कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के उस बयान पर तंज कसा है| जिसमें उन्होंने कहा था कि कैराना से तमंचावाद पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है। यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है। 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

बता दें कि सरकार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा था कि 'चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही अपेक्षा है कि जहां भी ईवीएम खराब होने या जान बूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वह तत्काल यथोचित कार्रवाई करें। 'सुचारू और निष्पक्ष' मतदान चुनाव आयोग की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।'

बीजेपी के घोषणापत्र पर तंज

बता दें कि समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बीजेपी (BJP) सरकार पर घोषणा पत्र को लेकर भी तंज कसते हुए कहा था कि जिन के वादे जुमले हैं, बातें झूठी है और हर बार जनता को झांसा देते हैं, वह घोषणा पत्र निकाले, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र यूपी की जनता अब विश्वास नहीं करेगी। बीजेपी भरोसा खो चुकी है। किसान लखीमपुर, महिला हाथरस, युवा इलाहाबाद, व्यापारी गोरखपुर और आम जनता को कोरोना नहीं भूलेगी।

Tags:    

Similar News