UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- 'BJP वाले मुझे धन्यवाद दें, मैं उनके परिवार के बारे में कुछ नहीं कह रहा हूं'

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि 'भाजपा खुद कंफ्यूज है, नेताजी साथ है तो उन्हें तकलीफ है, नेताजी दूर है तो उन्हें तकलीफ है, हमारे परिवार के बारे में कह रहे हैं, उन्हें मुझे धन्यवाद देना चाहिए कि मैं उनके परिवार के बारे में कुछ नहीं कह रहा हूं...

Update: 2022-02-21 14:26 GMT

Agnipath Scheme Protest : युवाओं में असुरक्षा का भाव देश के लिए घातक, अग्निपथ योजना को लेकर अखिलेश यादव का केंद्र पर हमला

UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता और पार्टी संरक्षण मुलायम सिंह यादव के चुनाव प्रचार में उतारने को लेकर बीजेपी नेताओं के तंज पर आज सोमवार 21 फरवरी को पलटवार किया है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेताओं ने मुलायम सिंह के अखिलेश यादव के पक्ष में प्रचार करने को लेकर तंज कसा था।

बीजेपी वालों को अखिलेश यादव को कहना चाहिए धन्यवाद

बता दें कि अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि 'भाजपा खुद कंफ्यूज है। नेताजी साथ है तो उन्हें तकलीफ है, नेताजी दूर है तो उन्हें तकलीफ है। हमारे परिवार के बारे में कह रहे हैं। उन्हें मुझे धन्यवाद देना चाहिए कि मैं उनके परिवार के बारे में कुछ नहीं कह रहा हूं।'

अखिलेश यादव इसलिए परिवार तो नहीं कस रहे हैं तंत्र

बता दें कि अखिलेश यादव ने रायबरेली में कहा कि 'मैंने किसी के परिवार के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा है क्योंकि यह चुनाव बेरोजगारी और महंगाई जैसे समस्याओं को दूर करने के लिए हो रहा है। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि देश के वे उद्योगपति जो बैंक को लूट कर भाग गए हैं, वह किससे जुड़े थे, सारा देश जानता है। बता दें कि अखिलेश यादव के खिलाफ करहल से चुनाव मैदान में उतरे और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव पर डूबते हुए जहाज का कैप्टन बताते हुए कहा कि उन्हें जहाज पूर्व कैप्टन यानी मुलायम सिंह यादव के सहयोग की जरूरत पड़ रही है| जिन्हें उन्होंने ही 2017 में कैप्टनशिप से हटा दिया था।'

भाजपा ने जनता को दी है दुख और तकलीफे

बता दें कि रायबरेली में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर चरण में आगे जा रही है, पार्टी चौथे चरण में ही दो शतक लगा देगी और सातवें चरण में भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे। बता दें कि अखिलेश यादव ने रायबरेली के ऊंचाहार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने जनता को सिर्फ दुख और तकलीफ दी है। 5 साल में सिर्फ नाम बदलने का काम किया है। बाबा मुख्यमंत्री ने कुछ भी नहीं किया। अखिलेश यादव ने कहा कि 'मैं पहली बार देख रहा हूं कि इस बार चुनाव जनता लड़ रही है। भाजपा की हार तय है|'

अखिलेश ने किया 18000 पेंशन का वादा

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को हर साल 18000 रुपए पेंशन देने का वादा भी किया है। उन्होंने कहा है कि पिछली सरकार में 500 रुपए देते थे। अब 1500 रुपए हर महीने पेंशन दी जाएगी। 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। किसानों को अपने खेतों की सिंचाई के लिए बिजली का कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News