UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने किया दावा- BJP नेताओं के घर और गाड़ियों से उतर गए झंडे, CM योगी ने कराई गोरखपुर की टिकट
UP Election 2022 : बहराइच में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा चुनाव पहली बार देखने को मिल रहा है, जहां जनता खुद लड़ रही है, भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर से और उनकी गाड़ियों से झंडे उतर गए हैं...
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। वहीं सभी राजनीतिक दल पांचवें चरण के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस क्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बहराइच में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है।
बीजेपी नेताओं के घर से उतरे झंडे
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'ऐसा चुनाव पहली बार देखने को मिल रहा है, जहां जनता खुद लड़ रही है। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर से और उनकी गाड़ियों से झंडे उतर गए हैं। कल मैंने बहराइच का मंच देखा था, कोई बोल रहा था, कुछ लोग कुर्सी पर बैठे थे। ऐसा लग रहा था जैसे पत्थर पर बैठे हो। जो कह रहे थे गर्मी निकाल देंगे, वह दूसरे-तीसरे चरण में ही ठंडे पड़ गए हैं। आपने इनके नेताओं के भाषण सुने होंगे। पता करोगे तो पता चलेगा इससे ज्यादा झूठ बोलने वाला कोई नहीं मिलेगा।
सीएम योगी ने कराई गोरखपुर की टिकट
जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि 'जो नेता छोटे हैं वह छोटा झूठ बोल रहे हैं। बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं। बहराइच के लोग पहले से जानते हैं कि बीजेपी के लोग झूठ बोलते हैं। बीजेपी ने किसानों से कहा था की आय दुगनी हो गई। क्या डीएपी और खाद मिल गई आपको। इन लोगों ने कहा था कि हवाई चप्पल वाला हवाई जहाज से चलेगा। ये फिर से आ गए तो पेट्रोल 200 रुपए लीटर में बिकेगा। इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बाबा सीएम ने 11 तारीख के लिए लखनऊ से गोरखपुर की टिकट कर रखी है।'
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप
साथ ही अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हवाई अड्डा, हवाई जहाज, पानी का जहाज, बंदरगाह, रेलवे गाड़ी व रेलवे स्टेशन, सरकार की कंपनियां व आपके पैसे से बनी सरकारी कंपनियां बेच ली। साथ ही अखिलेश यादव ने ना रहेगा बांस कहावत का सहारा लेते हुए कहा कि 'जब सरकार तंत्र ही नहीं रहेगा तो सरकारी नौकरी कहां से मिलेगी।'