UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने PM मोदी के इंटरव्यू पर कसा तंज, 'दो लड़कों' वाले बयान पर कह दी ये बड़ी बात

UP Election 2022 : प्रधानमंत्री के इंटरव्‍यू पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है कि 'झूठ भी शरमाकर... पिछले दरवाजे से मुंह ढंककर निकल गया… जब वो दुनिया से रूबरू हुए...

Update: 2022-02-10 06:12 GMT

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। यूपी की सियासी गलियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है| इस कड़ी में अखिलेश यादव फिर एक बार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलवार हुए है| इस बीच बुधवार 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एएनआई को दिए एक इंटरव्‍यू में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी पर यह कहते हुए निशाना साधा था कि ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है। इस पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है|

पीएम मोदी पर हुए हमलावर

प्रधानमंत्री के इस इंटरव्‍यू पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखियलश यादव ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है। बता दें की इस ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा है कि 'झूठ भी शरमाकर... पिछले दरवाजे से मुंह ढंककर निकल गया… जब वो दुनिया से रूबरू हुए…।'

पीएम मोदी ने क्या कहा था

बता दें कि इंटरव्यूज के दौरान पीएम ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर पूछे गए सवाल पर कहा था कि ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी की ओर इशारा करते हुए पीएम ने कहा था कि इतना अहंकार था कि उन्हें 'गुजरात के दो गधे' ये शब्द प्रयोग किया था और उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें हिसाब दिखा दिया। एक बार तो दो लड़के भी थे और एक बुआ जी भी उनके साथ थीं। फिर भी, यह उनके लिए कारगर नहीं हुआ।

विज्ञापन से जुड़ा था विवाद

बता दें कि इस विवाद की जड़ में था गुजरात टूरिज्म का एक विज्ञापन जिसमें अमिताभ बच्चन कच्छ के छोटा रण में रहने वाले जंगली गधों के बारे में बताते हैं। वह इन गधों की तारीफ करते हुए पर्यटकों को गुजरात आने को कहते हैं। अखिलेश यादव ने इसी प्रचार को लेकर तंज कसा था।

अखिलेश यादव ने विज्ञापन कसा था तंज

बता दें कि इस विज्ञापन पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि हमारे साथियों ने टीवी देखा होगा कि एक गधे का विज्ञापन आता है। बताओ किसान भाइयों एक गधे का विज्ञापन आता है। हम तो सदी के महानायक (अमिताभ बच्चन) से कहेंगे कि अब आप गुजरात के गधों का प्रचार मत करिए। अब चुनाव इलाहाबाद में है, हम तो पत्रकार साथियों से कहेंगे कि विज्ञापन आपके चैनल पर भी चला होगा, हम तो सदी के सबसे बड़े महानायक से निवेदन करेंगे कि आप गुजरात के गधों का प्रचार मत करिए। जिन्होंने ऐड देखा होगा जानते होंगे, बताओ कहीं गधों का भी प्रचार होता है क्या। गधों का प्रचार होने लगा तो कैसे काम चलेगा। गुजरात के लोग तो गुजरात के गधों का भी प्रचार करा रहे हैं और हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हमने केवल कब्रिस्तान के लिए काम किया है।

Tags:    

Similar News