UP Election 2022 : कांग्रेस नेता रशीद मसूद के भतीजे नोमान मसूद और पूर्व गृह मंत्री सईदुज्जमां के बेटे सलमान सईद BSP में शामिल

कांग्रेस नेता और यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज्जमां के बेटे सलमान सईद औश्र पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे नोमान मसूद ने बसपा का हाथ थाम लिया है।

Update: 2022-01-13 05:12 GMT

बीएसपी सुप्रीमो मायावती। 

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक का सिलसिला जारी है। भाजपा में टूट के खबरों के बीच अब कांग्रेस ( Congress ) के नेताओं का भी बसपा ( BSP ) में शामिल होने की खबरें सामने आई है। मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज्जमां ( Congress Leader and former UP Home Minister Saeeduzzaman ) के बेटे सलमान सईद (  Salman Saeed ) कांग्रेस को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसी तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद (  Congress leader Rashid Masood ) के भतीजे नोमान मसूद ( Noman Masood ) ने भी बसपा ज्वाइन कर ली है। इस बात की जानकारी खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ( BSP Supremo Mayawati ) ने ट्वीट कर दी है।

सलमान को मिला चरथावल से बसपा का टिकट

बसपा प्रमुख ने अपने ट्विट में बताया है कि मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज्जमां के बेटे सलमान सईद ने कल दिनांक 12 जनवरी को बीएसपी प्रमुख से देर रात मुलाकात की। वह कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैंं सलमान सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।


गंगोह सीट से चुनाव लड़ेंगे ओमान मसूद

वहीं नोमान मसूद पूर्व केंद्रीय मंत्री व सहारनपुर से पांच बार लोकसभा सांसद और चार बार राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता रहे रशीद मसूद के भतीजे हैं। उन्हें बसपा ने गंगोह ​विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। वहीं सईदुज्जमां पूर्व गृहमंत्री यूपी रहे हैं और उनका नाम मुजफ्फरनगर दंगे से भी अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा रहा है। 

Tags:    

Similar News