UP Election 2022 : इन जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर होगा पहले चरण का चुनाव, देखें सभी सीटों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को 58 विधानसभा सीटों पर होगी। सातवें यानि अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। यूपी चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 14 जनवरी है।

Update: 2022-01-08 13:25 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ( Election Commission ) ने 403 विधानसभाओं वाले उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में सात चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया है। पहले चरण ( First Phase ) की वोटिंग 10 फरवरी और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। यूपी चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 14 जनवरी है। 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएगा।

ये हैं पहले चरण में शामिल यूपी के 12 जिले

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पहले चरण यानि 10 फरवरी को वेस्ट यूपी ( West UP ) की 12 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे। पहले चरण में आगरा, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्धनगर, हापुड़ और बुलंदशहर में चुनाव होंगे। बता दें कि साल 2017 विधानसभा चुनाव में पहले चरण के तहत 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश 15 जिलों मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज की 75 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी।

पहले चरण में इन 58 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चरथवली, पुरकाज़ी (एससी), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर (एससी), किठौर, मेरठ छावनी, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौती, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़ (एससी), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहरी, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा (एससी), खैर (एससी), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइलो, अलीगढ़, इगलास (एससी), छठ, मंटो, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (एससी), एत्मादपुर, आगरा कैंट। (अनुसूचित जाति), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (एससी), फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बहू विधानसभा की सीटें शामिल हैं।


कितनी सीटों पर कब होंगी वोटिंग

यूपी में कुल - 403 सीटें

पहले चरण में - 58

दूसरे चरण में - 55

तीसरे चरण में - 59,

चौथे चरण में - 60

पांचवें चरण में - 60

छठे चरण में - 57

सातवें चरम में -54

2017 में 4 जनवरी को हुई थी घोषणा

इससे पहले 2017 में 4 जनवरी को विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई थी। 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी। 11 मार्च को नतीजे आये थें 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी। 15 मई को विधानसभा की पहली बैठक हुई थी। इस तरह इस साल 14 मई को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जाएगा।

2017 में यूपी में किसको मिली थीं कितनी सीटें

भाजपा  - 312

सपा  - 47

बसपा  - 19

कांग्रेस  - 07

Tags:    

Similar News