UP Election 2022 : जया बच्चन ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा लाल टोपी से घबराकर फीते पर फीते काट रहे हैं

UP Election 2022 : जया बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। जया बच्चन ने कहा है कि जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं वो लाल टोपी से घबरा कर फीते पर फीते काट रहे हैं और शिलान्यास कर रहे हैं।

Update: 2021-12-13 13:03 GMT

BJP पर बरसीं जया बच्चन

UP Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 सोमवार दिसंबर को काशी के भव्य स्वरूप 'काशी विश्वनाथ धाम' का लोकार्पण किया है। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर को पीएम मोदी ने देश को समर्पित कर दिया है। इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। जया बच्चन ने कहा है कि जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं वो लाल टोपी से घबरा कर फीते पर फीते काट रहे हैं और शिलान्यास कर रहे हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में होने जा रहे हैं।

जया बच्चन ने कसा तंज

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा कि 'जैसे-जैसे यूपी का चुनाव आ रहा है। वो लाल टोपी से इतने घबराएं हुए हैं कि फीते पर फीते काट रहें और शिलान्यास कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर को अच्छी तरह बनने के लिए वहां पर जिनकी छोटी-छोटी दुकानें थी। उनको आपने तो वहां से हटा दिया। क्या आपने उन्हें मुआवजा दिया।''

राजनीतिक बीजेपी का कार्यक्रम

जया बच्चन ने एबीपी न्यूज से कहा है कि 'सबसे पहले तो आज हम 2001 के संसद हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देती हूं। जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए जान दी। काश, हमारे देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी इसश्रद्धांजलि में शामिल होते तो बहुत अच्छा होता। चलिए पता नहीं काशी विश्वनाथ में आज जो कार्यक्रम हो रहा है, वो प्रधानमंत्री के दफ्तर से हो रहा है या फिर राजनीतिक बीजेपी का कार्यक्रम है। मुझे समझ में नहीं आ रहा है।'

साथ ही जया बच्चन ने कहा कि 'काशी कॉरिडोर के लिए जिनको हटाया। उनको मुआवजा दिया आपने। जया बच्चन ने आगे कहा कि 'मैं ये भी जानना चाहती हूं कि ठीक है। आपने वहां बहुत कुछ बनाया थोड़ी, बहुत साफ-सफाई की लेकिन उस साफ-सफाई के लिए जो लोग वहां 100 सालों से बैठे हुए थे। उनको आपने हटा दिया। उनका रोजगार चला गया। उनके लिए आपने क्या किया। क्या आपने उन्हें मुआवजा दिया। उसकी भरपाई आप लोग कैसे करेंगे। क्या उनको कोई दूसरी जगह आप लोग देंगे। बस ये बता दीजिए।'

अखिलेश सच्चाई की बात कर रहे है

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जया बच्चन ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर अखिलेश यादव के ट्वीट पर कहा कि 'देखिए ये राजनीति की बात नहीं है। ये सच्चाई है। अखिलेश जी जो कह रहे हैं, वो सच कह रहे हैं। वो सच्चाई की बात कर रहे हैं।' बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दावा किया है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के परियोजना की शुरुआत सपा के सरकार के दौरान हुई थी।

Tags:    

Similar News