UP Election 2022 : मायावती हुई हमलावर, बोलीं- हाथी ने उड़ाई CM Yogi की नींद, हर जनसभा में कर रहे हैं BSP का जिक्र

UP Election 2022 : जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हाथी ने सीएम योगी की नींद उड़ा दी है, इसी वजह से वह हर जनसभा में बसपा का जिक्र करना नहीं भूलते हैं...

Update: 2022-02-26 11:42 GMT

बीएसपी सुप्रीमो मायावती। 

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के 61 सीटों पर वोट रविवार को होंगे| ऐसे में अब सभी राजनीतिक पार्टियां छठे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गई हैं| इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज शनिवार 26 फरवरी को जनसभा कर भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

हाथी ने उड़ाई सीएम योगी की नींद

बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 'हाथी ने सीएम योगी की नींद उड़ा दी है। इसी वजह से वह हर जनसभा में बसपा का जिक्र करना नहीं भूलते हैं। हमारी पार्टी यह चुनाव उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा की सीटों पर अकेले पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है। मुझे उम्मीद है कि इस बार बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। ताकि आपको वर्तमान में भाजपा के चल रहे जातिवादी, संक्रिण, अहंकारी और तानाशाही वाले शासन से मुक्ति मिल सके।'

बसपा ने दिया सर्वसमाज के लोगों को टिकट

बता दें कि बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इसके साथ ही हमारी पार्टी ने पूर्व की तरह इस चुनाव में भी बसपा से जुड़ने के अनुपात को ध्यान में रखते हुए फिर उसी तरह सर्वसमाज के लोगों को टिकट दिया गया है। चुनाव में आप लोगों को कांग्रेस, भाजपा, सपा और अन्य विरोधी पार्टियों को न देकर सिर्फ अपनी एक मात्र हितैशी पार्टी बहुजन समाज पार्टी को देना क्यों जरूरी है| इसे सभी को समझना होगा।

विपक्षी दलों पर जमकर साधा निशाना

अपने संबोधन में मायावती ने कहा कि 'आप लोगों को यह मालूम है कि आजादी के बाद शुरू में केंद्र और उत्तर प्रदेश सहित देश के अधिकांश राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकारें रही हैं। किंतु इनकी गलत नीतियों के कारण कांग्रेस अब केंद्र ही नहीं बल्कि अधिकांश राज्यों की सत्ता से भी बाहर हो चुकी है। इसके साथ ही यह पार्टी जबरदस्त जातिवादी होने के कारण शुरू से ही हर मामले में खासकर यहां दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी रही है। जिसके कारण केंद्र में इस पार्टी के सरकार ने भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं किया। जबकि वे हर प्रकार से इसके पात्र थे।'

सपा सरकार में रहा है गुंडों का राज

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी के बाद सपा और भाजपा की सरकार में भी यूपी की जनता अधिकांश मामलों में काफी दुखी रही है। खासकर सपा की सरकार में तो ज्यादतर यहां गुंडो, बदमाशों, माफियाओं और अराजकतत्वों द्वारा सरेआम लूट खसोट और दंगे फसाद कराने वालों का ही राज रहा है। जिसकी वजह से इस सरकार में हमेशा यहां तनाव की स्थिति बनी रही है। प्रदेश में विकास के कार्य भी ज्यादातर यहां एक विशेष क्षेत्र और एक विशेष समुदाय तक ही सिमित होकर रह गया था।'

भाजपा पर हुई हमलावर

अपने संबोधन में आगे मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी की भी अधिकांश नीतियां और कार्यशैली जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के संक्रिण एजेंडे को ही लागू करने में लगी रही हैं। जिससे प्रभावित एवं शिकार हुए लोगों का इस सरकार में सही से विकास और उत्थान नहीं हो सका है। धर्म के नाम पर हमेशा यहां तनाव का ही वातावरण ही बना रहा है। प्रदेश में अपराध भी काफी ज्यादा बढ़े हैं। दलित और महिलाएं भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है, लेकिन मीडिया में इनके सही आकड़ों को ज्यादातर दबा दिया जाता है।'

Tags:    

Similar News