UP Election 2022 : मायावती ने कसा तंज, बोलीं- चुनाव में ज्वलंत मुद्दों के हावी होने से नहीं गल रही विरोधी दलों की दाल

UP Election 2022 : मायावती (Mayawati) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में बढ़ती महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दे लोगों के दिल दिमाग पर हावी हैं और इसलिए विरोधी दलों की दाल नहीं गल पा रही है...

Update: 2022-02-25 08:33 GMT

बीएसपी सुप्रीमो मायावती। 

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की सरगर्मियां तेज है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं जुबानी जंग के बीच सभी राजनीतिक दल के नेता आज पांचवें चरण के चुनाव प्रचार (UP Election 2022) के आखिरी दिन में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। साथ ही अपने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इस क्रम में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने आज शुक्रवार 25 फरवरी को ट्वीट कर अपने विरोधी दोनों पर निशाना साधा है। मायावती (Mayawati) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में बढ़ती महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दे लोगों के दिल दिमाग पर हावी हैं और इसलिए विरोधी दलों की दाल नहीं गल पा रही है।

मायावती ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना

बता दें कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा है कि 'यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, द्वेषपूर्ण राजनीति, लचर कानून-व्यवस्था, रोजगार के अभाव में पलायन की मजबूरी व आवारा पशु आदि ज्वलन्त मुद्दे लोगों के दिल-दिमाग पर हावी होने से विरोधी पार्टियों की दाल यहां सही से गल नहीं पा रही है। शुभ संकेत।'

वहीं मायावती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि 'जबकि बीएसपी इन्हीं आमजनहित व कल्याण के खास मुद्दों पर यह चुनाव लड़ रही है ताकि सही नीयत व नीति से काम करके यूपी में सन् 2007 से 2012 की तरह विशेषकर अच्छी कानून-व्यवस्था व रोजी-रोजगार की उचित व्यवस्था करके लोगों के थोड़े अच्छे दिन लाए जा सकें, जिस पर ही लोगों को भरोसा।'

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार आज शाम 6:00 बजे थम जाएगा। इससे पहले ही सुबह बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर अपने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है।

Tags:    

Similar News