UP Election 2022 Result : हार के बाद सपा गठबंधन में दरार, स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया BJP का मोहरा, इस पार्टी ने दी साथ छोड़ने की धमकी
UP Election 2022 Result : महानदल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने साफ कह दिया है कि यदि गठबंधन में उन्हें अहमियत नहीं मिली तो किसी और दल के साथ जाने पर भी विचार करेंगे...
UP Election 2022 Result : उत्तर प्रदेश विधासभा चुनाव (UP Election 2022) में समाजवादी पार्टी (SP) की करारी हार के बाद अब गठबंधन की गांठें खुलने लगी हैं| महानदल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) ने साफ कह दिया है कि यदि गठबंधन में उन्हें अहमियत नहीं मिली तो किसी और दल के साथ जाने पर भी विचार करेंगे| बता दें कि उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को लेकर भी बड़ा बयान दिया है| केशव देव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बीजेपी का मोहरा बताया है और कहा है कि उन्हें भाजपा ने ही साजिश के तहत सपा में भेजा है|
महानदल है सपा गठबंधन से नाराज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महानदल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि चुनाव में उनका इस्तेमाल नहीं किया गया और गठबंधन के दूसरे दलों की तुलना में बहुत कम सीटें दी गईं| केशव देव मौर्य ने यह भी कहा कि उन्हें गठबंधन में सम्मान नहीं दिया गया और महज 2 सीटें दे गईं, जबकि रालोद, अपना दल (कमेरावादी) को अधिक सीटें दी गईं| आगे उन्होंने कहा कि यदि उन्हें आगे तव्वजो नहीं दी गई तो वह किसी और के साथ जाने पर भी विचार करेंगे|
स्वामी प्रसाद मौर्य पर दिया ये बयान
बता दें कि केशव देव मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी बड़ा बयान दिया है और कहा है कि भाजपा ने एक योजना के तहत उन्हें सपा में भेजा था| इससे पहले भी केशव देव मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर इशारों में निशाना साधा है और कहा कि जिन नेताओं के पास अपनी सीट बचाने लायक भी जनाधार नहीं था वह बड़े-बड़े दावे कर रहे थे| उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन के कुछ नेता खुद तो अति- विश्वास में थे ही, अखिलेश यादव को भी अति विश्वास में रखा था|
मिडिया में बयानबाजी न करने की सलाह
बता दें कि सपा गठबंधन की हार के बाद से ही पार्टी नेताओं और गठबंधन के साथियों ने बयानबाजी शुरू कर दी है| इसको देखते हुए पार्टी ने सोमवार की शाम को पार्टी नेताओं को सलाह दी को मिडिया में कोई बयानबाजी ना करें और संगठन को लेकर किसी भी तरह का सुझाव पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही ईमेल करें| चुनाव परिणाम के बाद अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने भी कहा है कि चुआव में हार का मतलब है कि संगठन में कहीं न कहीं खामी रह गई|